Breaking
Tue. Nov 18th, 2025

Nbcindia24/ वीरेंद्र भारद्वाज दल्लीराजहरा। नगरपालिका दल्लीराजहरा क्षेत्रांतर्गत अन्य पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्गो का सर्वेक्षण कार्य किया जा रहा है। अब तक 788 लोगो का सर्वेक्षण हो चुका है। मुख्य नगरपालिका अधिकारी ने कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये है।नगरपालिका शहर के नागरिकों से अपील करता है कि इस कार्य में सर्वेक्षण दल के कर्मचारियों का पूर्ण सहयोग करे, ताकि सर्वेक्षण कार्य करने में कर्मचारियों को आसानी हो एवं समयसीमा में कार्य को सम्पूर्ण किया जा सके ।

6 अगस्त को शासन स्तर से सर्वेक्षण के संबंध में ऑनलाइन प्रशिक्षण अधिकारियों कर्मचारियों को दिया गया था। इसके बाद से राजस्व विभाग के कर्मचारियों को सर्वेक्षण कार्य के लिये ड्यूटी लगाई है जो घर-घर जाकर सर्वेक्षण का काम कर रहे है। वार्ड प्रभारियों को इस कार्य के लिए नियुक्त किया गया है। ओबीसी वर्ग का तथा आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्तियों को सर्वेक्षण के लिये शामिल किया गया है। लोक सेवा केन्द्र के माध्यम से भी ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है, इसके कार्यालय में भी प्रविष्टि करवाई जा सकती है। हितग्राही स्वयं की CGQDC एप्लीकेशन के माध्यम से आधार नंबर एवं राशनकार्ड नंबर दर्ज कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है नगरपालिका सीएमओ ने जानकारी देते हुए बताया कि अन्य पिछड़ा वर्ग के लिये जाति प्रमाण पत्र सक्षम अधिकारी से जारी होना आवश्यक है, कृषि भूमि अगर है तो 5 एकड़ से कम होना चाहिए। आवेदक यदि स्वयं ऑनलाइन करना चाहे तो मुखिया का आधार नंबर दर्ज कर सकते है। आधार कार्ड उपलब्ध नहीं होने पर राशनकार्ड नंबर से ऑनलाइन एंट्री कर सकते है। राशनकार्ड नहीं होने की स्थिति में वह मोबाइल नंबर जो राशनकार्ड से लिंक हो ऑनलाइन कर अपना आवेदन कर सकते है। इसके अतिरिक्त यह तीनो नहीं होने पर नया पंजीयन कर अपना आवेदन ऑनलाइन कर सकते है।

Nbcindia24

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed