Nbcindia24/ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को युवा कांग्रेस राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस के रूप में मना रही है, छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के अध्यक्ष कोको पाढ़ी के नेतृत्व में जिला अध्यक्ष प्रशांत बोकड़े ने विज्ञप्ति जारी कर बतलाया कि भारत के युवाओं को प्रतिवर्ष 2 करोड़ रोजगार के स्वप्न दिखा कर सत्ता हासिल करने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस देश को ऐतिहासिक बेरोजगारी के भंवर में झोंक दिया है, मोदी सरकार के 7 सालों के बाद भी रोजगार के सपने लेकर सिर्फ भटक रहे हैं, खुद भारत सरकार के सांख्यिकी मंत्रालय का श्रमबल सर्वेक्षण कहता है कि देश कुल बेरोजगारों में 17.2 फीसदी संख्या स्नातक यानी ग्रेजुएट्स की है वहीं 12.9% पोस्ट ग्रेजुएट्स या उससे अधिक शिक्षित बेरोजगार हैं।
युवा कांग्रेस अपनी प्रेस विज्ञप्ति में बतलाते हैं कि भारत सरकार के आंकड़े के अनुसार कोरोना के बाद इस बार GDP ग्रोथ 20.1 फीसदी की रही लेकिन इस बूस्ट के बाद भी CMIE के आंकड़े बताते हैं कि सिर्फ अगस्त माह में 16लाख लोग बेरोजगार हो गए हैं और बेरोजगारी दर शहरों में 1.5 फीसदी तो वहीं गांवों में 1.3 फीसदी बढ़ गई है, जीडीपी में इस 20 फीसदी बूम के बाद भी बेरोजगारी का यह आलम बेहद भयावह है ।
यही नहीं युवा कांग्रेस प्रेस विज्ञप्ति में केंद्र सरकार को घेरते हुए लिखा
यदि हमारे प्रधानमंत्री अपनी कुम्भकर्णी नींद से नहीं जागते तो स्थिति और भी भयंकर होने वाली है।
लॉकडाउन के दौरान भी करोड़ो लोग बेरोजगार हुए उनके लिए भी इस मोदी सरकार ने अबतक कोई प्रबन्ध नहीं किये हैं और इन सब के ऊपर अब मोदी सरकार शासकीय उपक्रमों का निजीकरण कर और बेरोजगारी बढ़ाने में जुट गई है। बेरोजगारी की इस भयंकर महामारी के खिलाफ युवाओं की आवाज इस बहरी मोदी सरकार को सुनाने भारतीय युवा के अध्यक्ष श्री बी वी श्रीनिवास ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर को राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाने का आव्हान किया है इसी कड़ी में बालोद जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष प्रशांत बोकड़े के नेतृत्व में मोदी सरकार द्वारा कई संस्थानों को निजी क्षेत्र को सौपें जाने के प्रस्ताव के विरोध में झलमला चौक से बालोद तक हल्ला बोल पदयात्रा निकाला गया।
क्या युवती को इंसाफ दिलाने युवा कांग्रेस जिला आबकारी अधिकारी के खिलाफ खोलेंगे मोर्चा
लेकिन सवाल तो यह भी उठता है कि जिस छत्तीसगढ़ में उनकी सरकार है उन्ही के राज्य के बालोद जिले में बेरोजगार युवती रोजगार मिलने के बाद अपने ही विभाग के जिला आबकारी विभाग अधिकारी पर हमबिस्तर होने दबाव बनाने जैसे गंभीर आरोप लगाकर पुलिस अधीक्षक से शिकायत करती हैं तो क्या युवा कांग्रेस पीड़िता का साथ दे जिले के ऐसे अधिकारी पर कार्रवाई की मांग करेंगे।
More Stories
प्रधानमंत्री आवास योजना में लापरवाही पर बड़ी कार्यवाही, कमिश्नर ने बड़ेराजपुर के जनपद सीईओ को किया निलंबित
पिकअप से गांजा तस्करी करते पकड़ाया आरोपी,पिकअप से 83 किलो गांजा जप्त
नक्सलियों ने किया आईडी ब्लास्ट,जवान सहित वाहन चालक शहीद