दल्ली राजहरा नगर पालिका में कर्मचारियों की कमी मंत्री शिवकुमार डहरिया से पालिका अध्यक्ष शिबू नायर मुलाकात कर कर्मचारी नियुक्ति के लिए सौपा ज्ञापन।

Nbcindia24/ वीरेंद्र भारद्वाज दल्लीराजहरा । छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री शिव कुमार डहरिया के डौंडी लोहारा आगमन पर नगर पालिका अध्यक्ष शीबू नायर ने सौजन्य भेंट कर दल्ली राजहरा नगर पालिका कार्यालय में कर्मचारियों की कमी से अवगत कराया और कार्यालय में कर्मचारियों की नियुक्ति के लिये मांग पत्र सौंपा।

नपा अध्यक्ष शीबू नायर द्वारा मंत्री को सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया कि नगर पालिका कार्यालय में कर्मचारियों की कमी होने से नगर वासियों के पालिका से जुड़े कार्य प्रभावित होते है। पूर्व में कुछ कर्मचारी सेवानिवृत्त हुए और कुछ स्थानांतरित हो गए जिनके बदले कर्मचारी नियुक्त नहीं किये गए हैं जिस कारण कार्यालय में कर्मचारियों की कमी का सामना करना पड़ रहा है। नगर पालिका कार्यालय में नगर वासियों के कार्य सुचारू रूप से व निर्धारित समयावधि में करने हेतु रिक्त हुए कर्मचारियों के पदों पर शीघ्रातिशीघ्र नियुक्ति किया जाए।

Nbcindia24

You may have missed