देवभोग अमलीपदर तहसील क्षेत्र के 150 से ज्यादा गांव में लगभग 80 हजार परिवार आज पश्चिम ओडिसा के तर्ज पर नवा खाई का पर्व धूमधाम से मना

गरियाबंद @ जिले में ओडिसा सीमा से लगे देवभोग अमलीपदर तहसील क्षेत्र के 150 से ज्यादा गांव में लगभग 80 हजार परिवार आज पश्चिम ओडिसा के तर्ज पर नवा खाई का पर्व धूमधाम से मना रहे हैं।

इस पर्व में नए वस्त्र धारण कर अपने इष्ट देवों का पूजन कर पहले नए अनाज का भोग लगाया जाता है, फिर उसी अन्न को प्रसाद के रूप में ग्रहण कर नवान्न भक्षण की परम्परा को निभाया जाता है, इस वर्ष पर्व में खुशियां दुगुनी उस समय हो गई जब साय सरकार ने पर्व के लिए एक दिवसीय अवकाश का ऐलान कर दिया, सरकार की दलील थी, कि प्रदेश में 50 लाख लोग ऐसे है, जो नवाखाई की परंपरा को निभाते हैं, ऐसे में उनके सम्मान के लिए अवकाश घोषित करना ही था।

Nbcindia24

You may have missed