BALOD BREAKING: गाँव की गलियों में घूमता भालू की तस्वीर कैमरे में कैद..VIDEO

छत्तीसगढ़ के बालोद जिला ग्राम नारागांव में एक बार फिर से भालू की दस्तक ने ग्रामीणों में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। बुधवार और गुरुवार की दरम्यानी रात को एक भालू गांव की गलियों में घूमता देखा गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

ग्रामीणों में दहशत

ग्रामीणों ने बताया कि भालू को बेखौफ तरीके से बस्ती क्षेत्र में घूमते देखा गया, जिसने उन्हें काफी डरा दिया है। ग्राम नारागांव के उपसरपंच जगन्नाथ साहू ने बताया कि उनका गांव चारों तरफ से जंगलों से घिरा हुआ है, जिसके कारण आए दिन वन्य जीव भोजन और पानी की तलाश में बस्ती क्षेत्र में आते रहते हैं।

वन विभाग की हिदायत

वन विभाग ने ग्रामीणों को सावधान रहने की हिदायत दी है और रात के समय बाहर नहीं निकलने, पालतू मवेशियों और जंतुओं को घर के अंदर रखने सहित दुबारा भालू या किसी भी वन्य जीव के दिखाई देने पर विभाग को सूचित करने हेतु कहा है।

Nbcindia24

You may have missed