छत्तीसगढ़ के बालोद जिला ग्राम नारागांव में एक बार फिर से भालू की दस्तक ने ग्रामीणों में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। बुधवार और गुरुवार की दरम्यानी रात को एक भालू गांव की गलियों में घूमता देखा गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
ग्रामीणों में दहशत
ग्रामीणों ने बताया कि भालू को बेखौफ तरीके से बस्ती क्षेत्र में घूमते देखा गया, जिसने उन्हें काफी डरा दिया है। ग्राम नारागांव के उपसरपंच जगन्नाथ साहू ने बताया कि उनका गांव चारों तरफ से जंगलों से घिरा हुआ है, जिसके कारण आए दिन वन्य जीव भोजन और पानी की तलाश में बस्ती क्षेत्र में आते रहते हैं।
वन विभाग की हिदायत
वन विभाग ने ग्रामीणों को सावधान रहने की हिदायत दी है और रात के समय बाहर नहीं निकलने, पालतू मवेशियों और जंतुओं को घर के अंदर रखने सहित दुबारा भालू या किसी भी वन्य जीव के दिखाई देने पर विभाग को सूचित करने हेतु कहा है।
More Stories
देवभोग अमलीपदर तहसील क्षेत्र के 150 से ज्यादा गांव में लगभग 80 हजार परिवार आज पश्चिम ओडिसा के तर्ज पर नवा खाई का पर्व धूमधाम से मना
क्या आप जानते है ? गरियाबंद भूंजिया जनजाति निवास करने वाले प्रदेश का दूसरा बड़ा जिला है,इनका द्वारा बनाए गए लाल बंगला – देश विदेशों में है मशहूर
CG: भिक्षा मांगने वाली के घर से लाखों की चोरी, मामला थाना पहुंचते ही पुलिस हैरान।