CG: भिक्षा मांगने वाली के घर से लाखों की चोरी, मामला थाना पहुंचते ही पुलिस हैरान।

छत्तीसगढ़ के बालोद जिला देवरी थाना क्षेत्र के नाहंदा गांव में एक बुजुर्ग महिला के घर से नकदी चोरी की घटना सामने आई है। पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया कि उसके घर से 2,54,000 रुपये की नकदी चोरी हुई है, जिसमें 2,50,000 रुपये टीना के पेटी में और 4,000 रुपये थैले में रखे थे।

चोरी की घटना महिला ने पुलिस को बताया कि वह 25 अगस्त 2025 को तीजा मनाने गई थी और 27 अगस्त 2025 को वापस आई तो देखा कि उसके घर के मेन दरवाजे का ताला टूटा हुआ था और अंदर रखी नकदी गायब थी।

महिला की रिपोर्ट पर देवरी पुलिस ने मामला दर्ज कर चोर का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

पीड़ित एक बुजुर्ग महिला है जो अपने जीवन-यापन के लिए भीख मांगती है। उसके पास कोई संतान नहीं है और वह अपने घर में अकेली रहती है। इस चोरी की घटना ने उसके लिए मुश्किलें बढ़ा दी हैं।

 

Nbcindia24

You may have missed