गरियाबंद @ उदंती सीतानदी टाइगर रिज़र्व की एंटी पोंचिंग टीम ने सोनपुर (ओडिशा) में छापेमारी करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है, टीम ने सोनपुर जिले के 6 घरों में दबिश देकर करीब 10 लाख रुपए की बेशकीमती इमारती सागौन लकड़ी जब्त की है, इसके साथ ही करीब 10 लाख की कीमत के 2 पिकअप वाहन भी ज़ब्त किए गए,
कार्यवाही के दौरान सागौन की लकड़ी से बने सोफा, कुर्सी और पलंग भी बरामद किए गए, जांच में सामने आया, कि तस्कर उदंती सीतानदी टाइगर रिज़र्व के रिसगांव रेंज से हरे-भरे पेड़ काटकर ओडिशा में तस्करी करते थे, इस बड़ी कार्यवाही में टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, मामले की पुष्टि उपनिदेशक वरुण जैन ने की है, जंगल की लकड़ी की तस्करी पर यह कार्यवाही वन विभाग की बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।
Nbcindia24
More Stories
सुहागिनों ने रखा निर्जला व्रत, पति की दीर्घायु की कामना गरियाबंद में हरितालिका तीजा का रंगारंग आयोजन, पुराना मंगल बाजार बना आस्था और लोकसंस्कृति का केंद्र
108 के पायलट अशोक ठाकुर ने नहीं भूली अपनी जिम्मेदारी, डेढ़ माह के बच्चे की थी तबियत खराब,नारायणपुर होते जगदलपुर के रस्ते पहुंचा दंतेवाडा जिला अस्पताल
पिछले 5 दिनों में बाजार में बिक गए 5 करोड़ के कपड़े,,गुरुवार को है नवाखाई, नए कपड़े पहन कर नए खाने का है रिवाज