गरियाबंद @ गुरुवार को है नवाखाई, नए कपड़े पहन कर नए खाने का रिवाज इसलिए पिछले 5 दिनों में देवभोग बाजार में बिक गए 5 करोड़ के कपड़े, नए अनाज की बालियां भी बिकी ।ओडिसी परम्परा का पूरा प्रभाव प्रदेश के ओडिसा सीमावर्ती अंचल में भी है, पश्चिम ओडिसा के तर्ज पर वर्षों से गरियाबंद जिले के सीमावर्ती इलाके देवभोग क्षेत्र के 150 से ज्यादा गांव में भी नवाखाई पर्व धूमधाम से मनाते है, इस बार नवाखाई का मुहूर्त गुरुवार को है।रिवाज के मुताबिक यह पर्व अन्न और अन्नदाता के प्रति कृतज्ञता जाहिर करने का पर्व है, जिसमें नए अनाज का भोग अपने इष्ट देव को लगाकर उसका प्रसाद ग्रहण पूरा परिवार एक स्थान पर बैठ कर करता है।
पांच दिनों में बिक गए 5 करोड़ के कपड़े
देवभोग और आसपास के सेंटरों में पिछले पांच दिनों से कपड़े के बाजार में भारी भीड़ जमा है, दो दर्जन छोटे बड़े दुकान मिलाकर पिछले पांच दिनों में 5 से 6 करोड़ के कपड़े बिक चुके हैं, अन्य जगहों के लिए कपड़े के बाजार मंदा होता है, पर नवाखाई मनाने वाले इलाके में कपड़े के बाजार ग्राहकों से गुलजार होता है, इस बार महिलाओं ने सूरत के डोरा शिल्क और संबलपुरी साड़ी की मांग ज्यादा की है।
नए अनाज की बालियां बिकी
बालियों को कभी सीधे किसान अपने खेतों से ले जाया करते थे, लेकिन पिछले कुछ सालों से धान की बालियां अगस्त माह में कम देखने को मिलता है, ओडिसा के खेतों से बालियां देवभोग बाजार में बिकने आई थी, नए धान की बालियां से चावल निकाल कर चिवड़ा बनाया जाएगा, जिसका भोग इष्ट देव को लगाकर नवाखाई पर्व मनाया जाता है।
More Stories
गणेश चतुर्थी के एक दिन पहले संदिग्ध हालत में मिले पश्चिम बंगाल के 16 लोग
फिंगेश्वर सिंचाई अनुविभाग में नहरों के फर्जी मरम्मत के नाम पर 1 करोड़ से भी ज्यादा का बंदरबांट करने का मामला आया सामने
अंडे की सब्जी को लेकर हुआ विवाद युवक ने लगाई फांसी,तीज त्यौहार के एक दिन पहले ही पत्नी हुई विधवा