108 के पायलट अशोक ठाकुर ने नहीं भूली अपनी जिम्मेदारी, डेढ़ माह के बच्चे की थी तबियत खराब,नारायणपुर होते जगदलपुर के रस्ते पहुंचा दंतेवाडा जिला अस्पताल

दंतेवाड़ा @ जिले के भटपाल गडदापारा दो दिनों से तेज बारिश होने के कारण नदी नाले उफान पर सडक पर पेड़ों के गिरने ओर मंडेर नाला पुल के उपर से पानी जाने के कारण फूल क्षतिग्रस्त सड़क हो गया था । बांधीत संजीवनी 108 के पायलट अशोक सिंह ठाकुर और ग्रामीण के द्वारा सड़क पर गिरे पेड़ो को काटकर हटाया गया। भाटपाल गडदापारा संजीवनी 108 पहुँची डेढ़ माह के बच्चे का काफी तबियत खराब होने के कारण काफी दिकत हो रहा था।

बताया जा रहा है कि बच्चे की माता नीलदई कश्यप बेटा ओमप्रकाश कश्यप भटपाल से दंतेवाड़ा मंडेर नाला क्षतिग्रस्त होने के कारण ओमप्रकाश कश्यप को सीआरपीएफ कैंप के अस्पताल पर प्राथमिक उपचार करवा कर मंडेर पूलीया में पानी कम होने का इंतजार करते रहे ।बारिश की वजह से मंडेर पुलिया क्षतिग्रस्त होने के कारण संजीवनी 108 की ईएमटी रेशमा कड़ियांम प्राथमिक उपचार देते हुए नारायणपुर के रास्ते जगदलपुर होते हुए दंतेवाड़ा पर लाकर एडमिट किया गया। देर रात होने के कारण बालक आश्रम बोदली में  ईएमटी पायलट और मरीज के परिजन भोजन के परिजनों नारायणपुर जगदलपुर होते हुए दंतेवाड़ा दूसरे दिन 24 घंटा के पश्चात जिला अस्पताल दंतेवाड़ा पहुंचे।जहा उस बच्चे का इलाज जारी है।

Nbcindia24

You may have missed