Nbcindia24/वास्तविक स्नेह प्रशंसा से नहीं, सेवा से दर्शाया जाता हैं यह शब्द कुंवर सिंह निषाद पर चरितार्थ होता है दरअसल कल शुक्रवार को बालोद जिला मुख्यालय समीप ग्राम जुंगेरा में आयोजित विश्वकर्मा जयंती एवं लोकार्पण कार्यक्रम में सम्मिलित होने के बाद अर्जुन्दा लौट रहे संसदीय सचिव व विधायक कुंवर सिंह निषाद ग्राम कसही निवासी रोशन साहू उनकी मां श्रीमती कौशल्या साहू को सड़क पर घायल अवस्था में देख अपनी गाड़ी को रुकवाकर उनका हाल जाना जिसके बाद स्थिति को देखते हुए अपने गाड़ी से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अर्जुंदा ले जाकर उनका प्राथमिक ईलाज करवाया वही दोनों मां-बेटे स्वास्थ्य केंद्र में कुछ देर आराम करने के बाद ठीक लगने पर स्वयं अपनी गाड़ी से अपने घर की ओर चले गए।
दरअसल दोनों मां बेटे अपने मोटरसाइकिल से सुरेगांव गांव के आसपास जा रहे थे इसी दौरान एक गाय खेत से दौड़कर सड़क पर आ जाने से उससे टक्कर हो गई और दोनों वहीं गिरकर घायल हो गए इसी दौरान की निषाद कार्यक्रम से लौट रहे थे।
More Stories
मोर दुआर, साय सरकार महाअभियान” के तहत आवास प्लस 2.0 सर्वेक्षण जारी
गरीबों को पक्के आशियाने दिलाने जिला अध्यक्ष श्री मुंडामी का जमीनी सर्वे, ग्रामीणों में दिखा उत्साह
हितवार ग्रामीणों ने पेयजल समस्या से जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुंडामी को कराया अवगत, समाधान की दिशा में उठे ठोस कदम