जनप्रतिनिधि तो आपने बनाया सबसे पहले तो हम इंसान हैं और हमारा धर्म इंसानियत:- कुंवर सिंह निषाद

Nbcindia24/वास्तविक स्नेह प्रशंसा से नहीं, सेवा से दर्शाया जाता हैं यह शब्द कुंवर सिंह निषाद पर चरितार्थ होता है दरअसल कल शुक्रवार को बालोद जिला मुख्यालय समीप ग्राम जुंगेरा में आयोजित विश्वकर्मा जयंती एवं लोकार्पण कार्यक्रम में सम्मिलित होने के बाद अर्जुन्दा लौट रहे संसदीय सचिव व विधायक कुंवर सिंह निषाद ग्राम कसही निवासी रोशन साहू उनकी मां श्रीमती कौशल्या साहू को सड़क पर घायल अवस्था में देख अपनी गाड़ी को रुकवाकर उनका हाल जाना जिसके बाद स्थिति को देखते हुए अपने गाड़ी से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अर्जुंदा ले जाकर उनका प्राथमिक ईलाज करवाया वही दोनों मां-बेटे स्वास्थ्य केंद्र में कुछ देर आराम करने के बाद ठीक लगने पर स्वयं अपनी गाड़ी से अपने घर की ओर चले गए।


दरअसल दोनों मां बेटे अपने मोटरसाइकिल से सुरेगांव गांव के आसपास जा रहे थे इसी दौरान एक गाय खेत से दौड़कर सड़क पर आ जाने से उससे टक्कर हो गई और दोनों वहीं गिरकर घायल हो गए इसी दौरान की निषाद कार्यक्रम से लौट रहे थे।

 

Nbcindia24

You may have missed