Nbcindia24/ गुंडरदेही विकासखंड के डुंडेरा स्कूल में पदस्थ शिक्षक का सड़क हादसे में हुई दुःखद मौत बताया जा रहा है कि शिक्षक खेमेन्द्र ठाकुर अपने निवास ग्राम बोरगहन से डुंडेरा स्कूल के लिए निकला हुआ था इसी दौरान मोड़ पर अचानक दुर्घटना का शिकार हो गया इस हादसे में शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गया अर्जुन्दा थाना पुलिस घटना स्थल पहुँच पूरे मामले में मर्ग कायम कर में विवेचना में जुटी हुई है।

Nbcindia24
More Stories
BALOD: राजस्व विभाग की बड़ी कार्रवाई,अवैध अतिक्रमण पर चला बुलडोजर
CG क्राईम: दोस्ती का क़त्ल, पुरानी रंजिश या मोबाईल बनी वजह.?
CG: खुले में शौच जाना पढ़ा भारी,भालू ने किया हमला ।