पति पीड़ित पत्नी ने आत्महत्या से पहले छीन ली पति का हक और अधिकार. एक पति पीड़ित पत्नी की कथित दर्द भरी सुसाइड नोट..

कथित सुसाइड नोट

Nbcindia24/Mp इंदौर। ऐसा कहा जाता कि पति पत्नी का रिश्ता 7 जन्मों का होता है, इंदौर में एक पति पीड़ित पत्नी ने अपने पति को ऐसी सजा दी की वह जीवन भर याद रखे, जो पति अपनी पत्नी को जीते जी शांति खुशी नहीं दे पाया आज उसकी पत्नी ने अपनी जीवन लीला समाप्त करने से पहले एक सोसाइड नोट छोड़ अपने पति को अपनी मौत के बाद ना तो अंतिम दर्शन करने की इजाजत दी और ना ही उन्हें मुखाग्नि देने का अधिकार

कथित सुसाइड नोट में लिखा…

थाना भवन

दरअसल कथित सुसाइड नोट में लिखा है कि जो जीते जी अपनी पत्नी को खुशी शांति न दे सका उसे मेरे मरने पर शकल भी मत दिखाना और ना मुखाग्नि देने देना,मेरी माँ मुझे मुखाग्नि देंगी यही मेरे पति की सजा है,

वही मृतिका के पास मिले सुसाइड नोट में पैसे का जिक्र कर लिखा है की पैसा एक जीते जागते इंसान से बड़ा न होता तो कितना अच्छा होता मैं अपनी खुशी से आत्महत्या कर रही हु आप सब अपना ख्याल रखना और मेरे पति को अंतिम दर्शन नहीं करने देना और इसी को एक पति की एक बड़ी सजा बताया, बताया जा रहा है कि मृतिका ने आत्महत्या से पहले इस सुसाइड नोट को लिखी है जीसके बाद अपनी इहलीला समाप्त कर ली

संजय नामदेव,भाई   मृतिका का 

इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र के लेक पैलेस कालोनी में रहने वाली कल्पना नामदेव के परिजनों ने बतलाया कि कल्पना की शादी 5 वर्ष पहले विदिशा में रहने वाले नीलेश नामदेव से हुई थी शादी के कुछ समय बाद तक तो पति पत्नी के बिच सब ठीक चलता रहा था इसी बीच पति नीलेश में दहेज का लालच आ गया और अपनी पत्नी के साथ मारपीट कर पत्नी के पिता का मकान अपने नाम करवाने को लेकर परेशान करता था ,दोनों के पारिवारिक विवाद इतना बड़ा की दहेज़ का केस पत्नी ने थाने में पति के खिलाफ दर्ज करवाया था , दोनों का कोर्ट में तलाक को लेकर भी केस चल रहा था लेकिन दहेज़ लोभी  पति की प्रताड़ना से पत्नी कल्पना इतनी तनाव में आ गई की उसने अपने मायके इंदौर में आकर पहले तो अपने साथ हो रहे पति द्वारा अत्यचार की बातो को एक पन्ने पर लिख फांसी का फंदा बना उसमें झूल आत्महत्या कर ली ।

उमाशंकर यादव, जाँच अधिकारी थाना एरोड्रम

फांसी की सुचना मिली थी जिसके बाद मौके पर पहुँच विवेचना कार्यवाही की गई वही मृतिका के पास एक सुसाइड नोट मिली है जिसकी जांच की जा रही है कि यह मृतिका के द्वारा लिखी गई है या नही जांच रिपोर्ट आने के बाद ही सच क्या है पता चल पायेगा दोनों पक्ष का न्यायालय में मामला भी चल रहा था।

नोट:- एनबीसी इंडिया 24 सुसाइड नोट की पुष्टि नहीं करता।

Nbcindia24

You may have missed