BIG BREAKING_लोन वर्राटु अभियान से प्रभावित होकर आत्मसमर्पण करने वाली महिला नक्सली ने की आत्महत्या।

BIG BREAKING_NBCINDIA24/ रितेश यादव दंतेवाड़ा:- लोन वर्राटु अभियान से प्रभावित होकर आत्मसमर्पण करने वाली महिला नक्सली की आत्महत्या से मचा हड़कंप. नक्सली विचारधारा को छोड़ 19 फरवरी को आत्मसमर्पण की थी सीएनएन नक्सल सदस्य पांडे कावासी. जिसके बाद से कारली पुलिस लाइन शांतिकुंज में रह रही थी मृतिका. आज शाम बाथरूम में चुन्नी से लटकती मिली शव. पंचनामा कारवाही कर पुलिस ने शव को भेजवाया जिला अस्पताल.
दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने आत्महत्या की पुष्टि. आत्महत्या का कारण अज्ञात ।

Nbcindia24

You may have missed