Breaking
Tue. Nov 18th, 2025

Nbcindia24/संजय गुप्ता अम्बिकापुर/ सरगुजा पुलिस ने उदयपुर थाना क्षेत्र के ग्राम लैंगा में हुए ट्रिपल मर्डर की गुत्थी को सुलझा लिया है.. दरसअल पुलिस ने इस नृसंश हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.. जिसने 10 साल के मासूम बच्चे और उसकी मां सहित एक बुजुर्ग व्यक्ति की गला रेत कर हत्या कर दी थी।

जानकारी के मुताबिक बुधवार की दरमियानी रात को ग्राम लैंगा (चट्टीपारा) निवासी अरविंद सिदार पिता बसंत सिदार ने अपने पड़ोसी लैंगा निवासी 28 वर्षीय कलावती और उसके बेटे 10 वर्षीय चंद्रिका और ससुर 55 वर्षीय मेघुराम की गला रेतकर हत्या की थी.. बताया गया कि मृतिका कलावती के पति की 3 वर्ष पहले जहर सेवन के कारण मौत हो गई.. इसके बाद पड़ोस में ही रहने वाले अरविंद सिदार के साथ मृतिका का प्रेम-प्रसंग चलने लगा.. मृतिका सूरजपुर में भी काम करने जाया करती थी..जहां एक व्यक्ति के साथ उसका जान पहचान हो गया और वह व्यक्ति मृतिका के घर मिलने भी आया करता था और यह बात मृतिका के प्रेमी अरविंद सिदार को नागवार गुजरी और वह घटना दिनांक 8 सितंबर की दरम्यानी रात को पूरी प्लानिंग के साथ मृतिका के घर मे घुसा.. जहां मृतिका कलावती सो रही थी.. वहां पहुंचने के बाद आरोपी ने मृतिका के ऊपर वार किया.. जिससे बगल में सो रहा उसका बेटा जाग गया.. फिर आरोपी ने बच्चे पर भी वार किया..जिसके बाद मृतिका बच्चे को बचाने लगी.. फिर आरोपी ने मृतिका कलावती पर वार किया और बच्चा वहां से डर कर भागने लगा.. चाकू से हमले में बच्चे का पेट फट गया था और वह घर के बाहर 25 मीटर दूर पर गिर गया और अपनी मां को चिल्लाने लगा.. बच्चे की आवाज सुनने पर आरोपी ने घर से बाहर आकर बच्चे का गला रेत दिया.. इधर चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोस में रहने वाले मृतिका के ससुर 55 वर्षीय मेघुराम भी मौके पर पहुंच गए.. फिर आरोपी ने उसका भी गला रेत कर हत्या कर दिया.. गला रेतने के बाद आरोपी ने अपने कपड़े और मृतिका के मोबाइल को जलाकर तालाब में गाड़ दिया और चाकू को ले जाकर अपने घर के पास धान के खेत में फेंक दिया था।

अमित तुका राम कांबले_एसपी_सरगुजा

वही घटना के बाद से आरोपी फरार हो गया था.. लेकिन सरगुजा पुलिस की मुस्तैदी से आरोपी को 24 घंटे में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Nbcindia24

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed