बालोद/डौण्डी लोहारा :- भारतीय जनता पार्टी के संगठन महामंत्री पवन साय जी के बालोद आगमन पर डौण्डी लोहारा भाजपा के कार्यकर्ताओं ने मालीघोरी में जोरदार स्वागत किया । महामंत्री पवन साय के आगमन पर ग्रामीण कार्यकर्ताओ में खुशी देखा गया व दुधली क्षेत्र के लगभग 40 ग्रामों के बूथ स्तर के कार्यकर्ता व वरिष्ठ भाजपा नेता इस स्वागत कार्यक्रम में उपस्थित थे। मालीघोरी में उपस्थित कार्यकर्ताओ के आग्रह पर पवन साय जी थोड़ी देर कार्यकर्ताओ के बीच रहे ।
इस स्वागत कार्यक्रम में पूर्व जनपद अध्यक्ष जयलाल मालेकर,पूर्व मण्डल अध्यक्ष बलराम गुप्ता,सरपंच फिरोज तिगाला,पूर्व मण्डल महामन्त्री हेमंत देशमुख,मण्डल मंत्री राजेश चंद्राकर, रेमन अटल,खूबलाल चंद्राकर,वरिष्ठ नेता लुलार देशमुख,करन देशमुख,खोमन देवांगन,पूर्व सरपंच हिना देवांगन,बोधन भट्ट,कौशल शर्मा,जीवराखन कौमार्य,चिमन देशमुख,दिलीप बांडे,हलधर देशमुख,ढाल साहू,ओमप्रकाश साहू,खुमान तारम, गजेंद्र साहू,देवेंद्र साहू,चैनसिंह निर्मलकर,मिलन भूआर्य सहित अन्य भाजपा के कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।
More Stories
ब्रेकिंग न्यूज @ प्रशासन की बड़ी कार्यवाही खाद की दुकानों पर औचक छापा, जांच में मिली भारी गड़बड़ी.तीन दुकानों की बिक्री पर रोक
CG बड़ी खबर: बालोद सियादेवी मंदिर में बड़ा हादसा टला, रपटापुल पार करते बहे दो युवक..?Video
बड़ी खबर बालोद: दल्ली राजहरा थाना में पदस्थ ASI ने फांसी लगाकर की आत्महत्या।