Breaking
Tue. Nov 18th, 2025

Nbcindia24/वीरेंद्र भारद्वाज/ छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित 18 वीं छत्तीसगढ़ राज्य एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन 5 से 7 सितंबर तक स्वामी विवेकानंद एथलेटिक स्टेडियम कोटा ,रायपुर में किया गया जिसमें पुरुष एवं महिला वर्ग की एथलेटिक प्रतियोगिता दो समूह वर्ग 23 वर्ष से कम एवं 23 वर्ष से अधिक उम्र समूह में आयोजित की गई। प्रतियोगिता में बालोद जिले के खिलाड़ियों ने बालोद जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल खोबरागड़े के मार्गदर्शन में शामिल होकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

बालोद जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव एवं कोच सुरेश वर्मा ने बताया कि 18वीं राज्य स्तरीय एथलेटिक प्रतियोगिता में बालोद जिले से विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में 32 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। जिनमें से 5 खिलाड़ियों ने 6 पदक प्राप्त किए। 23 वर्ष से ऊपर महिला समूह की 200 मीटर दौड़ में ओमेश्वरी साहू ने प्रथम पर आकर स्वर्ण पदक प्राप्त किया। 23 वर्ष से कम वर्ग में रणवीर सिंह नायक ने हैमर थ्रो प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर आकर स्वर्ण पदक प्राप्त किया। नीतीश कुमार ने 5000 मीटर दौड़ में द्वितीय स्थान पर आकर रजत पदक प्राप्त किया । डेविड साहू ने 200 मीटर दौड़ में तृतीय स्थान पर आकर कांस्य पदक प्राप्त किया। कु. यामिनी धनगुण ने 200 मीटर एवं 400 मीटर दौड़ में तृतीय स्थान पर आकर कांस्य पदक प्राप्त किया । सभी विजयी खिलाड़ियों को छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष जी.एस.बांबरा, सचिव आर.के.पिल्ले ,कार्यकारी अध्यक्ष अमरनाथ सिंह एवं राज्य कोच पी. जी. जयकृष्णन के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण प्राप्त होगा ।

18वीं छत्तीसगढ़ राज्य एथलेटिक्स प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को दल्ली राजहरा रावघाट खदान समूह के सी.जी.एम. तपन सूत्रधार, नगर पालिका दल्ली राजहरा के अध्यक्ष एवं जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष शीबू नायर , सचिव श्रीनाथ नायडू , बालोद जिला खेल संघ के अध्यक्ष अनिल खोबरागडे, कोषाध्यक्ष वेंकट राव (पार्षद), छत्तीसगढ़ म्यूथाई संघ के प्रदेश अध्यक्ष लखन कुमार साहू ,जिला वालीबाल संघ के अध्यक्ष डॉ. अशोक ठाकुर सचिव व्ही.के.पटले , छत्तीसगढ़ स्ट्रेंथ लिफ्टिंग संघ के महासचिव हरीनाथ, जिला एथलेटिक्स संघ के कोषाध्यक्ष संजय रावत एवं सह सचिव सुरेंद्र धनगुण ,जिला बैडमिंटन संघ के अमित बादल तिवारी, छत्तीसगढ़ मास्टर एथलेटिक एसोसिएशन के उपाध्यक्ष बालमुकुंद सिंह ,जिला ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष कु. हरबंस कौर , जिला जूडो संघ के अध्यक्ष प्रणय शंकर साहू ,बी.एस.पी. वेटलिफ्टिंग क्लब के कोच कृष्णमूर्ति , जिला स्ट्रेंथ लिफ्टिंग संघ के महासचिव दिलबाग सिंह कोहले, जिला कराटे संघ के मिलान एस. माइल्स, जिला म्यूथाई संघ के अमन यादव, पावर लिफ्टिंग के राष्ट्रीय खिलाड़ी रणजीत सिंह ठाकुर, वेटलिफ्टिंग क्लब के ज्योति विभार एवं संजय नाथ ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।

Nbcindia24

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed