वीरेंद्र भारद्वाज दल्ली राजहरा/ छत्तीसगढ़ पंथी नृत्य अकादमी भिलाई जिला दुर्ग एवं संस्कृति विभाग छत्तीसगढ़ शासन के सौजन्य से सतनामी आश्रम दुर्ग में गत दिनों देवदास बंजारे लोककला महोत्सव एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि संस्कृति मंत्री श्री अमरजीत भगत, कार्यक्रम के अध्यक्षता छत्तीसगढ़ राज्य भंडार गृह निगम के अध्यक्ष दुर्ग शहर विधायक अरुण वोरा विशिष्ट अतिथि पद्मविभूषण डॉ तीजन बाई ,जिला अध्यक्ष निर्मल कोशरे ,राजमहन्त डोमन लाल कोर्सेवाडा, डॉ पी बालकिशोर सिविल सर्जन जिला अस्पताल दुर्ग की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ ।
वही इस आयोजन में प्रदेशभर के कलाकारों का सम्मान हुआ जिसमे बालोद जिला के दल्ली राजहरा से ख्याति प्राप्त लोक कलाकार परमानंद करियारे का सम्मान शाल ,श्रीफल, अभिनंदन पत्र, एवं मोमेंटो देकर “छत्तीसगढ़ माटी पुत्र” सम्मान से सम्मानित किया गया । उक्त कार्यक्रम पद्मश्री डॉ आर एस बारले, सुश्री अमृता बारले, कार्तिक डहरिया विशेष महिपाल, नितेश गेन्द्रे, आदि के सहयोग से सम्पन्न किया गया, इस उपलब्धि पर दल्लीराजहरा के समस्त कलाकारों की ओर से करियारे जी के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित किया गया।
More Stories
ब्रेकिंग न्यूज @ प्रशासन की बड़ी कार्यवाही खाद की दुकानों पर औचक छापा, जांच में मिली भारी गड़बड़ी.तीन दुकानों की बिक्री पर रोक
CG बड़ी खबर: बालोद सियादेवी मंदिर में बड़ा हादसा टला, रपटापुल पार करते बहे दो युवक..?Video
बड़ी खबर बालोद: दल्ली राजहरा थाना में पदस्थ ASI ने फांसी लगाकर की आत्महत्या।