Nbcindia24/वीरेंद्र भारद्वाज दल्लीराजहरा। बालोद जिले के चिखलाकसा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एएनएम के पद पर पदस्थ रही एएनएम जयंती मंडल कल शनिवार को अपने सेवाकाल से सेवानिवृत्त हो गई। जहां उनकी कार्य के अंतिम दिन सम्मान समारोह कार्यक्रम में उनके द्वारा दी गई सेवाओं की पलों को याद कर सभी भावुक हो गए। मंडल अपनी सेवा अवधि के दौरान विषम परिस्थितियों में भी लोगों के घरों तक पहुंच उनके लिए स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाई। और ना जाने कितने गर्भवती महिलाओं की सकुशल प्रसव करा उनके बच्चों को इस दुनिया में लाई। ऐसे में उनके द्वारा दी गई सेवाओं को याद कर सभी उन्हें विदाई देते हुए भावुक हो गए।
प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जे चुनारकर ने जयंती मंडल द्वारा दी गई सेवाओं की प्रशंसा एवं उनके कार्य को अनुकरणीय बताया। जयंती मंडल अपने कार्य के प्रति हमेशा लगन व शासन के द्वारा संचालित राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों का लाभ अपने क्षेत्र में पूरी ईमानदारी के साथ कार्य किया । विदाई में उन्हें उपहार व सम्मान पूर्वक विदाई दी गई ।
इस दौरान जयंती मंडल ने अपने किये गए कार्यो को भी साझा की। कार्यक्रम का संचालन स्वास्थ्य संयोजक रेखु राम साहू तथा आभार व्यक्त ललिता टेमरे ने किया । कार्यक्रम मेएस यल मेरिया ,कृपा राम ठाकुर ,आर आर, ठाकुर ,एमके अली इला दीवान ,सीता साहू, एम स्वर्णकार ,सीमा तिवारी ,हेमिन साहू, संजय यादव ,संजय ठाकुर ,एस नंद, अयल ठाकुर , देवांगन ,आशा सोनी कृष्णा ,राधा साहू जय अम्मा, एम नायक भुनेश्वरी मंडावी सहित अनेक लोग उपस्थित थे ।
More Stories
प्रधानमंत्री आवास योजना में लापरवाही पर बड़ी कार्यवाही, कमिश्नर ने बड़ेराजपुर के जनपद सीईओ को किया निलंबित
पिकअप से गांजा तस्करी करते पकड़ाया आरोपी,पिकअप से 83 किलो गांजा जप्त
नक्सलियों ने किया आईडी ब्लास्ट,जवान सहित वाहन चालक शहीद