Nbcindia24/वीरेंद्र भारद्वाज दल्लीराजहरा। ब्लॉक सर्व सेन समाज का चुनाव संपन्न हुआ। सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद हेतु संतराम भारद्वाज उपाध्यक्ष गानूराम कौशिक सचिव हेम कुमार भरद्वाज कोषाध्यक्ष हेमंत लाल कौशिक सह सचिव कृष्ण कुमार सेन ऑडिटर मोतीलाल व प्रचार सचिव डोमन श्रीवास को मनोनीत किया गया ।
बालोद जिला सर्व सेन समाज के अध्यक्ष जगन लाल कौशिक प्रांतीय चुनाव अधिकारी खम्मनलाल लाल शांडिल्य सह सचिव मोहनलाल से जिला संरक्षक कन्हैया श्रीवास संगठन मंत्री भीषम सेन जिला कार्यकारिणी सदस्य शिवप्रसाद भारद्वाज छन्नूलाल सेन संरक्षक द्वारका सेन जिला कर्मचारी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मीना कौशिक सदस्य सुरेश कुमार द्वारा नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रमाण प्रदान किया गया । उक्त नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को समाज के जगदीश श्रीवास, लक्ष्मी नारायण सेन, रामकुमार, श्रवण ,केशव चेतन लाल, विनोद कुमार ,हेमंत प्रकाश ,देवनंद ,अमेश्वर, दयाराम, जितेंद्र, सुरेश, हेमंत ने शुभकामनाएं दी है नवनिर्वाचित अध्यक्ष को निवर्तमान अध्यक्ष रामकुमार श्रीवास द्वारा पदभार सौंपा गया ।
More Stories
जिला पंचायत अध्यक्ष की पहल से टोटापारा को मिला पेयजल राहत,नए हैंडपंप से ग्रामीणों में खुशी की लहर
क्षेत्रीय विकास के मुद्दों पर जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी से प्रतिनिधिमंडल ने की चर्चा
प्रधानमंत्री की ‘मन की बात’ कार्यक्रम में साइंस सेंटर दंतेवाड़ा का हुआ विशेष उल्लेख