महिला प्रकोष्ठ तहसील साहू संघ दल्ली राजहरा द्वारा तीज मिलन समारोह का किया गया आयोजन।

Nbcindia24/वीरेंद्र भारद्वाज दल्लीराजहरा। महिला प्रकोष्ठ तहसील साहू संघ राजहरा द्वारा स्थानीय साहू सदन के प्रांगण में तीज मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ किया गया ।सर्वप्रथम भक्त माता की आरती एवम पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।कार्यक्रम में महिलाओं द्वारा विभिन्न प्रकार के खेलकूद गीत संगीत , नृत्य एवम विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमें महिलाओं का छत्तीसगढ़ी वेशभूषा में सोलह श्रृंगार प्रतियोगिता में श्रीमती कल्याणी साहू टाउनशिप बी प्रथम, श्रीमति चांदनी साहू गांधी चौक द्वितीय, श्रीमति भूमिका साहू टाउनशिप बी तृतीय, कुर्सी दौड़ में श्रीमती राजेश्वरी साहू टाउनशिप ए प्रथम,श्रीमती रेणुका साहू चिखलाकसा द्वितीय,श्रीमती ललिता साहू शहीद चौक तृतीय, छतीसगढ़ी व्यंजन(चांवल आटा से बना हुआ) में श्रीमती कल्याणी साहू टाउनशिप बी प्रथम श्रीमती रेणुका साहू चिखलाकसा द्वितीय,श्रीमती भूमिका साहू टाउनशिप बी तृतीय स्थान पर रहे। छत्तीसगढ़ी गीत संगीत कर्यक्रम में श्रीमती लेखा साहू,श्रीमती चम्पा देवी साहू,श्रीमती कल्याणी साहू,श्रीमति बिमला साहू, श्रीमती अनुसुईया साहू,श्रीमती चम्पा साहू,तथा छत्तीसगढ़ी गानों के साथ नृत्य में श्रीमती चांदनी साहू(एकल नृत्य) ,श्रीमती भामिनी साहू,श्रीमती आशा साहू(समूह नृत्य),श्रीमती वीणा साहू श्रीमती विमला साहू, श्रीमती दामिनी साहू, श्रीमती रेणुका साहू(समूह नृत्य),श्रीमती रेखा साहू, श्रीमती गायत्री साहू(समूह नृत्य), श्रीमती रंजीता साहू (एकल नृत्य)सभी ने मनमोहक प्रस्तुति से कार्यक्रम में समा बांधे।प्रतियोगिता के विजेताओं को अतिथियों द्वारा प्रशस्ति पत्र के साथ उपहार प्रदान किया गया ।गीत संगीत व नृत्य के समस्त प्रतिभागियों को भी उपहार दिया गया।

कार्यक्रम में अतिथि के रूप में श्री तोरनलाल साहू अध्यक्ष तहसील साहू संघ, श्रीमती अंजू साहू संगठन सचिव, श्रीमती सत्यवती साहू प्रचार सचिव , श्रीमती चम्पा साहू,श्रीमती भामिनी साहू कार्यकारिणी सदस्य महिला प्रकोष्ठ जिला साहू संघ बालोद,श्री श्यामलाल साहू संयोजक न्याय प्रकोष्ठ, श्री राधेश्याम साहू सचिव, श्री शीतल साहू कार्यालय सचिव तहसील साहू संघ, श्री रमेश्वर कुमार साहू परिक्षेत्रीय अध्यक्ष शहीद चौक मंचस्थ थे।श्री तोरनलाल साहू ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए महिला प्रकोष्ठ के अध्यक्ष श्रीमती रेखा साहू एवम समस्त कार्यकारिणी पदाधिकारी व कार्यक्रम के विभिन्न प्रतियोगिता के विजेताओं एवम गीत संगीत के प्रतिभागियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दिये। भविष्य में भी समाज में महिलाओं में आपसी सद्भाव व संगठन की मजबूती के लिए ऐसे कार्यक्रमो का आयोजन हमेशा होते रहने चाहिए।आगामी समय मे महिला प्रकोष्ठ द्वारा रामायण सम्मेलन आयोजित करने कहा।

महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्रीमती रेखा साहू द्वारा स्वागत भाषण दिया गया।कार्यक्रम का संचालन,आभार प्रदर्शन एवम समापन सचिव श्रीमती विमला साहू ने किया।

कार्यक्रम में श्रीमती राधा साहू ,श्रीमती द्रोपती साहू, श्रीमती निर्मला साहू,मंजू साहू, रेवती, साहू,कुंती साहू , दशमत साहू , राधिका साहू,गोमती साहू, सरस्वती साहू,गोपकुमारी साहू, लोचन साहू, नोमेश्वरी साहू, संगीता साहू, राधिका साहू, रेखा साहू, सुषमा साहू, अनिता साहू,सावित्री साहू,निर्मला कलिहारी,वीणा साहू,पुष्पा साहू,लीला साहू,अंकलहीन साहू,योगिता साहू,लक्ष्मी साहू, रेणुका साहू,शकुन साहू ,पुनीता साहू,कुमारी साहू,परवीन साहू, अनिता साहू, राधिका साहू,सोनबती साहू, भारती साहू, रेशमा साहू,बुधनतीन साहू व महिला पदाधिकारीगण तथा सदस्यगण उपस्थित थे।

Nbcindia24

You may have missed