Nbcindia24/जिला बालोद के आदिवासी विकास खंड वनांचल क्षेत्र स्थित जामड़ी पाठ पाटेश्वर धाम मंदिर बड़ेजंगेरा में आज शिक्षक दिवस के अवसर पर जनजाति जागरण संगोष्ठी एवं शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। जिसमें जनजाति समाज के विषयों पर विशेष चर्चा के साथ आदिवासी समाज के उत्कृष्ट सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान किया जायेगा।

पाटेश्वर धाम सेवा संस्थान के संरक्षण एव जनजातीय गौरव समाज जिला बालोद के संयोजन तथा पूज्य संत रामबालक दास जी महात्यागी की गरिमामयी उपस्थिति में आज सुबह 12 बजे से पार्टेश्वर धाम आश्रम के श्री हनुमान नंदीशाला गौ अभ्यारण पाटेश्वर धाम, बड़ेजुंगेरा में आयोजन सम्पन्न होगा। जिसे लेकर कार्यक्रम के आयोजक पाटेश्वर धाम सेवा संस्थान द्वारा तैयारी पूरी कर ली गई है
इस अवसर पर:-
अनुसूचित जनजाति समाज के प्रांतीय पदाधिकारी मान. श्री केदार कश्यप संरक्षक -जनजातीय गौरव समाज (छ.ग.) एवं पूर्व वन मंत्री छत्तीसगढ़ शासन
श्री एम.डी.ठाकुर जी, (प्रांताध्यक्ष -जगजातीय गौरव समाज (छ.ग.)
श्री विकास मरकाम जी, (महासचित जनजातीय गौरव समाज (छ.ग.)
श्री भोजराज नाग जी,(अध्यक्ष – बस्तर संभाग जनजातीय गौरव समाज (छ.ग.)
श्री हेमंत नाग जी, क्षेत्र के जनजातीय बंधु उपस्थित रहेंगे ।
Nbcindia24
More Stories
जिला पंचायत अध्यक्ष की पहल से टोटापारा को मिला पेयजल राहत,नए हैंडपंप से ग्रामीणों में खुशी की लहर
क्षेत्रीय विकास के मुद्दों पर जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी से प्रतिनिधिमंडल ने की चर्चा
प्रधानमंत्री की ‘मन की बात’ कार्यक्रम में साइंस सेंटर दंतेवाड़ा का हुआ विशेष उल्लेख