अमर शहीद दुर्वासालाल निषाद की स्मृति में 23 वां शहादत दिवस मना दी गई श्रद्धाजंलि।

Nbcindia24/कारगिल युद्ध मे मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राण की आहुति दे वीरगति को प्राप्त हुए अमर शहीद दुर्वासालाल निषाद की स्मृति में 23 वां शहादत दिवस समारोह उनके गृह ग्राम देवरी( ख) जिला बालोद में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में माननीय संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन एवं विधायक गुंडरदेही श्री कुंवर सिंह निषाद जी सम्मिलित हो श्रद्धांजली दिए एवं शहीद के परिजनों का सम्मान किया गया।

इस दौरान हाई स्कूल में अतिरिक्त कमरा, आंगनबाड़ी भवन का लोकार्पण कर पोषण रथयात्रा को हरी झंडी दिखा शुभारंभ कर रवाना किए। कार्यक्रम में मेघावी छात्र सम्मान, शिक्षक सम्मान, वरिष्ठ नागरिक सम्मान, वृक्षारोपण, स्वच्छता अभियान कार्यक्रम हुआ।

वही इस कार्यक्रम में अध्यक्षता श्रीमती सोना देवी देशलहरा जी अध्यक्ष जिला पंचायत बालोद, विशेष अतिथि श्री किशोरी लाल साहू जी, श्रीमती पायल शर्मा जी जनपद सदस्य, श्री बद्री प्रसाद पारकर जी, श्री राजेंद्र निषाद जी, श्री वीरेंद्र सिंह चंद्राकर जी ,श्री खिलेंद्र साहू सरपंच, श्री मान सिंह देश लहरा जी, श्री तामेश्वर देशमुख जी, हनुमान सिंह गायकवाड, दान सिंह निषाद, रामसेवक निषाद, सुखदेव निषाद, जगत राम निषाद, मुन्नी राम निषाद, बोधन निषाद, छन्नूलाल देशमुख, शेर सिंह देशमुख ,लता साहू ,गोविंद साहू, पद्मिनी निषाद ,भूपेंद्र निषाद, लीलाबाई साहू एवं ग्राम के वरिष्ठ और पंचगन एवं समस्त ग्रामवासी इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।

Nbcindia24

You may have missed