पुरंदेश्वरी की नाम को युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रशांत बोकड़े अब से थूकेश्वरी देवी के नाम से सम्बोधित करने की बात कह विरोध प्रदर्शन किया।
Nbcindia24/ वीरेंद्र भारद्वाज/ बालोद जिला युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष मनीष सेन एवम डौंडी लोहारा विधानसभा अध्यक्ष हरीश साहू, प्रभारी महासचिव परितोष हंसपाल,उपाध्यक्ष सलमान खान, विधानसभा अध्यक्ष भारत देवांगन ने अपने साथियों के साथ युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रशान्त बोकड़े के उपस्थित में आज भाजपा के छत्तीसगढ़ प्रभारी डी पुरंदेश्वरी द्वारा मुख्यमंत्री भुपेश बघेल और उनके मंत्री मंडल पर दिए गए विवादित बयान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया।
पुरंदेश्वरी द्वारा दिए गए बयान को युवा कांग्रेसियों ने
छत्तीसगढ़ की अस्मिता को ठेस पहुंचाने वाली बतला उन्हें थूकेश्वरी देवी के नाम देते हुए पीकदान भेंट किया , जिसपर युवा कांग्रेस बालोद जिलाध्यक्ष ने उन्हें “सर उठा के थूकने वालों के मुह में थूक आ गिरती है” ये हिदायत दी और छत्तीसगढ़ की जनता इस अपमान का बदला ज़रूर लेगी ये बात कही ।
विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से युवा कांग्रेस , पप्पू पंजवानी , महासचिव अदिभ भगत , राजू चौधरी , चंदन ग्वाल , पार्षद स्वप्निल तिवारी , आदित्य ठाकुर , जिला मीडिया सैयोजक आदित्य रामटेके , शहर उपाध्यक्ष नोमेश रामटेके , लोकेश सिन्हा , कमल सेन , शहर अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव , अभय , आकाश , मुकेश ,कबीर एवम अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
More Stories
जिला पंचायत अध्यक्ष की पहल से टोटापारा को मिला पेयजल राहत,नए हैंडपंप से ग्रामीणों में खुशी की लहर
क्षेत्रीय विकास के मुद्दों पर जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी से प्रतिनिधिमंडल ने की चर्चा
प्रधानमंत्री की ‘मन की बात’ कार्यक्रम में साइंस सेंटर दंतेवाड़ा का हुआ विशेष उल्लेख