Nbcindia24/छत्तीसगढ़/ वीरेंद्र भारद्वाज दल्लीराजहरा। आर्ना फाउंडेशन छत्तीसगढ़ के तत्वाधान में आइकॉन ऑफ़ इंडिया व ब्यूटी आइकॉन इंडिया का नेशनल पेजट का कार्यक्रम शीतल इंटरनेशनल रायपुर में हुआ। जिसमें बॉलीवुड से अनुराधा शर्मा इंटरनेशनल मॉडल मोनिका स्वामी,बॉलीवुड फिल्म अभिनेता संजय बत्रा अतिथि थे। इस ब्यूटी पेजेंट में महाराष्ट्र,उड़ीसा, पंजाब, झारखंड, दिल्ली, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश अन्य जगह से पार्टिसिपेंट्स ने इवेंट में हिस्सा लिया । जिसमें पंजाब नेशनल बैंक दल्ली के मैनेजर धनंजय कुमार की पत्नी दीपा कुमारी ने बेस्ट प्रदर्शन किया। जिस पर मुख्य अतिथि मे त्रिलोक बरढ़िया, विशेष अतिथि अजय सहाय, अविनाश गोयल,राजेश बरलोटा, स्मिता पांडे ने सम्मानित किया। जूरी पैनल में
डीएस मिश्रा, बंटी चंद्राकर, मोनिता साहू,कंचन चर ने विजेताओं का चयन किया।आयोजनकर्ता आर्ना फाउंडेशन रूना शर्मा ने
इस प्रतियोगिता में अलग-अलग कैटेगरी में चयन किया। साथ ही आइकॉन इंडिया अवार्ड भी टाइटलस थे । जिसमे दीपाकुमारी मिसेज इंडिया प्लेटिनम की वीनर बनी। इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ,तंबाकू छोड़ो, स्वच्छ भारत,
भारत की संस्कृति कों आगे बढ़ानाे लोगों को जागरूक करना रहा। यह प्रतियाेगिता पारंपरिक राऊंड एंड इंट्रोडक्शन राउंड,.क्रेटिव राउंड ,
फॉर्मल राउंड में हुअा। किड्स कैटेगरी के बॉय किड्स में विनर सोहेल यादव सिल्वर युवराज शारदा गोल्ड , रनरअप मानित शर्मा,
गर्ल्स किड्स में श्रीनिका गिल,आयुषी अधिकारी,रनरअप वान्या शर्मा रहे। टीन ऐज में विनर हर्षिता मोटवानी रही। वीनर दीपा कुमारी प्लैटिनम दीपा कुमारी रही।
More Stories
कोंडासांवली के ग्रामीणों को देख भावुक हुई दीपिका पीएम मोदी से सुविधा पहुंचाने की अपील
प्रधानमंत्री आवास योजना में लापरवाही पर बड़ी कार्यवाही, कमिश्नर ने बड़ेराजपुर के जनपद सीईओ को किया निलंबित
पिकअप से गांजा तस्करी करते पकड़ाया आरोपी,पिकअप से 83 किलो गांजा जप्त