राजेन्द्र बाजपेयी जगदलपुर/भाजपा के तीन दिवसीय चिंतन शिविर का आज दोपहर होगा समापन । 31 अगस्त की शाम आमंत्रित विशेष नेताओं के आगमन बाद एक सत्र में 2023 के चुनाव और कांग्रेस की असफलताओं को जनता के सामने किस तरह प्रस्तुत किया जाए इस पर मंथन किया गया ।
01 अगस्त को दिन भर चले लगभग 08 सत्रों में पार्टी की शार्ट व लांग टर्म की पॉलिसी और बस्तर में मिली 2018 के चुनाव की करारी शिकस्त व कैसे आदिवासी समुदाय के विकास और उन्हें साधने को लेकर गहन विचार विमर्श हुआ
राष्ट्रीय महामंत्री और छग प्रभारी डी पुरंदेश्वरी ने स्पष्ट किया कि अगला चुनाव भाजपा चेहरे पर नहीं बल्कि विकास के मुद्दे पर लड़ेगी ।
दो दिनों तक मंथन के बादआज दोपहर होगा चिंतन शिविर का समापन । इसके बाद शिविर स्थल के समीप ही कार्यकर्ताओं का सम्भागीय सम्मेलन होगा ।
इसके बाद पदाधिकारी अपने अपने क्षेत्रों के लिए होंगे रवाना
More Stories
CG बड़ी खबर: बालोद सियादेवी मंदिर में बड़ा हादसा टला, रपटापुल पार करते बहे दो युवक..?Video
बड़ी खबर बालोद: दल्ली राजहरा थाना में पदस्थ ASI ने फांसी लगाकर की आत्महत्या।
बालोद की लखपति दीदी खिलेश्वरी को दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस पर विशेष अतिथि का सम्मान