शिक्षिका की हुई हत्या, रस्सी से बंधे हुए थे पैर, हत्या की वजह व आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस।

 

Nbcindia24/छत्तीसगढ़/ सरगुजा गांधीनगर थाना क्षेत्र के सुभाष नगर में रिटायर शिक्षिका की निशंक हत्या का मामला सामने आया है

दरअसल मृत महिला अंबिकापुर में शिक्षिका के पद पर पदस्थ थी और रिटायर होने के बाद गांधीनगर थाना क्षेत्र के सुभाष नगर में किराए के घर में अकेली रहती थी मृतक रिटायर शिक्षिका के पांव रसी से बंधे हुए थे साथ ही महिला के पास एक पसुल भी पुलिस ने बरामद किया है पुलिस को आशंका है कि वृद्ध महिला को पकड़ कर पहले रस्सी से हाथ पैर बांधे गए उसके बाद पसुल से गला रेत कर हत्या की गई

गांधीनगर पुलिस ने बताया कि मृतिका रिटायर शिक्षिका के परिजनों के द्वारा गांधीनगर थाने में फोन कर बताया गया था कि रिटायर शिक्षिका से फोन पर बात नहीं हो पा रही है जिसके बाद गांधीनगर पुलिस मृतिका रिटायर शिक्षिका के घर पहुंची और दरवाजा खोल देखा तो पुलिस विभाग के आला अधिकारियों के होश उड़ गए

बरहाल फॉरेंसिक टीम के साथ साथ पुलिस के कई आला अधिकारी टीम मौके पहुँच शव का पंचनामा कार्यवाही कर पोस्टमार्टम के लिए भेज हत्या की वजह व आरोपी की तलाश में जुट गई हैं।

 

Nbcindia24

You may have missed