शिक्षा विभाग में पदस्थ एक कर्मचारी के मकान में चोरी, 23 दिनों में 5 वी चोरी, पुलिस के हाथ खाली।

Nbcindia24/ विरेन्द्र यादव/ कांकेर शहर इन दिनों चोरों के लिए काफी सेफ जोन बन गया है उन्हें लगाने लगा है कि यहाँ से चोरी कर आसानी से निकला जा सकता है यही कारण है लगातार चोर चोरी की बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे है

अगस्त माह के 23 दिन हुए नहीं कि चोरों ने 5 मकानों के ताले तोड़कर नगदी रकम सहित लाखों के सोने चांदी की चोरी कर ली मामले में पुलिस के हाथ अब भी खाली है ताजा मामला भी कांकेर शहर के हाउसिंग बोर्ड ठेलकाबोड का है जहाँ निवास करने वाले शिक्षा विभाग के एक कर्मचारी चंदन तिवारी के मकान में चोर ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है पुलिस ने बताया कि घर के सभी सदस्य रखी त्यौहार मनाने के लिए कोरर गए हुए था इसी दौरान मकान का ताला तोड़कर चोर ने घर क्व अंदर घुस अलमारी में रखे नगदी रकम, सोने चांदी के जेवर सहित कुल जुमला 2 लाख से अधिक की चोरी की है

शरद दुबे, कांकेर टी आई

सूचना मिलने पर पुलिस अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच में जुट गई है.

 

 

Nbcindia24

You may have missed