सांसद मोहन मंडावी ने गांव में विकास कार्यों का भूमिपूजन कर कांग्रेस सरकार पर बोला हमला।

Nbcindia24/Balod/अर्जुंदा– कांकेर लोकसभा क्षेत्र के सांसद मोहन मंडावी ने गुंडरदेही विधानसभा के ग्राम पंचायत चिचबोड,चंदनबिरही, परसतराई व सिब्दी पंचायत में लगभग 20 लाख के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर कांकेर सांसद मोहन मंडावी ने कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लेते हुवे प्रदेश में विकास की गति रुकने का आरोप लगा राज्य की भूपेश सरकार को दोषी ठहराते हुवे कहा की जिस प्रदेश को पूरी दुनिया के नक्शे में विकास और तरक्की की दिशा में बढ़ता प्रदेश माना जाता था आज वही प्रदेश विनाश की ओर बढ़ता नजर आ रहा है।किसानों जवानों और सियानो को इस सरकार ने खूब ठगा है।प्रदेश में गरीबों को मिलने वाले प्रधानमंत्री आवास पर भी राज्य सरकार हाथ खीच कर साबित कर दी की सरकार की करनी व कथनी में कितना अंतर है।गांव गांव में फिर से विकास की धारा बहाने और जनता को मूलभूत सुविधा दिलाने के लिए पुनः 2023 में राज्य में। भाजपा की सरकार बनाकर अपनी गलती का सुधार करना है।


इस अवसर पर सांसद मोहन मंडावी के साथ इस भूमिपूजन अवसर पर पूर्व विधायक वीरेंद्र साहू,जिला भाजपा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेश यदु,सुशीला साहू,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष देवलाल ठाकुर, जिलापंचायत सदस्य पुष्पेंद्र चंद्राकर,मोंटी यादव,मंडल अध्यक्ष दुष्यंत सोनवानी,प्रणेश जैन,सांसद प्रतिनिधि जीतू विश्वास गुप्ता,थानसिंह मंडावी,जनपद सदस्य निर्मला साहू,अनिल सोनी,दुर्गेश्वरी यादव,गायत्री ठाकुर,तेजराम साहू,चंद्रिका गिरधर साहू,रोशन अमृत,पीयूष गोगड़,पंकज चौधरी,संध्या भारद्वाज,हेमंत साहू,गौकरण मेरिहा,नेतराम साहू, चेमन सिन्हा,सूर्यकांत गजेंद्र,श्यामसुंदर साहू,देवेंद्र साहू,सुनील बेलचंद्न, गवींद्र साहू सहित तमाम भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे।

Nbcindia24

You may have missed