Nbcindia24/छत्तीसगढ़/जगदलपुर/ भानपुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत थाने से लगभग 10 किलोमीटर दूर ग्राम चमिया-देवड़ा रोड में ऑटो और पिकअप के बीच टक्कर हो गई जिसमें ऑटो में चालक समेत छह महिलाएं थी जिनमें से 2 महिलाओं की मौके पर ही मृत्यु हो गई शेष पांचों को सिविल अस्पताल भानपुरी लाया गया जिसमें दो बच्चियों की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई|
शेष तीनों की स्थिति गंभीर होने से उन्हें डिमरापाल रेफर किया गया है| आरोपी वाहन को कब्जे में ले लिया गया है वाहन चालक फरार है प्रकरण में मर्ग पंजीबद्ध कर f.i.r. भी लिया जा रहा है|
सभी मृतकों का पीएम कराया जा रहा है नाम मृतक के
1.श्रीमती मतीबाई कश्यप पति स्वर्गीय कुंजू राम उम्र 50 वर्ष 2.श्रीमती सनी भाई कश्यप पति स्वर्गीय रघुनाथ कश्यप उम्र 60 वर्ष
3.कुमारी जानकी कश्यप पिता स्वर्गीय गोपीनाथ उम्र 15 वर्ष
साकीन ग्राम चमिया थाना भानपुरी
4.कुमारी फूलमती मौर्य पिता लक्ष्मण मौर्य उम्र 22 वर्ष साकिन ग्राम सिवनी थाना भानपुरी
More Stories
मोर दुआर, साय सरकार महाअभियान” के तहत आवास प्लस 2.0 सर्वेक्षण जारी
गरीबों को पक्के आशियाने दिलाने जिला अध्यक्ष श्री मुंडामी का जमीनी सर्वे, ग्रामीणों में दिखा उत्साह
हितवार ग्रामीणों ने पेयजल समस्या से जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुंडामी को कराया अवगत, समाधान की दिशा में उठे ठोस कदम