मोहल्ला क्लास के लिए निकली तीन नाबालिग छात्रा दो दिन से लापता, जांच में जुटी पुलिस

 

Nbcindia24/छत्तीसगढ़/ कांकेर मोहल्ला क्लास के लिए निकलीं 3 स्कूली छात्र 2 दिनों से लापता हो गई ,परिजनों की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने ग़ुम इंसान कायम कर मामले की जांच में जुट है।

दरसअल मंगलवार को 10 :30बजे घर से मोहल्ला क्लास के नाम से निकली और वापस घर नहीं आई तीनो आपस मे सहेलियां हैंऔर कोरर की रहने वाली है और कांकेर में किराए में रहकर पढ़ाई कर रही है। जब 13 से 14 वर्ष की लड़कियां वापस घर नही आई तो मकान मालिक ने परिजनों को सूचना दी और कल ही देर रात कोतवाली थाना में मामला दर्ज कराया है। कोतवाली पुलिस मोबाइल लोकेशन के आधार पर लड़कियों की तलाश में जुट गई हैं।

शरद दुबे, थानाप्रभारी कांकेर

Nbcindia24

You may have missed