बीजेपी के पूर्व कद्दावर मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के पी एस ओ ने खुद को गोली मार की आत्महत्या, मृतक के पास मिला सुसाइड नोट।

 

Nbcindia24/Raipur।भाजपा के पूर्व कद्दावर मंत्री वर्तमान विधायक बृजमोहन अग्रवाल के पी एस ओ ने खुद को गोली मार आत्महत्या कर लिया है वही मृतक के पास एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें उन्होंने परिवार के कुछ लोगों का नाम उल्लेख कर ब्लैक मेलिंग का आरोप लगा आत्महत्या करने मजबूर होने की बात का उल्लेख किया है घटना आज सुबह लगभग 3:00 बजे के आसपास की बताई जा रही है रोजाना अपने साथियों के साथ मानर्निग वॉक में जाते थे आज साथियों द्वारा फोन करने पर उनका कोई रिप्लाई नही आया मामले की जानकारी लगते ही पुलिस के आला अधिकारी व Fsl की मौके पर पहुंच जांच में जुट गया है।

मृतक जवान विशंभर राठौर उम्र 36 साल सुरक्षा बटालियन माना में पदस्थ था सिविल लाइन थाना पुलिस ने सुसाइडल नोट जब्तकर जांच शुरू कर दी है।

Nbcindia24

You may have missed