पानी की बात को लेकर वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुशील गुप्ता और उनकी पत्नी पर हमला।

वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरोना प्रभारी डॉक्टर सुशील गुप्ता के ऊपर देर रात दो नकाबपोश ने किया जानलेवा हमला,,,,,,डॉक्टर सुशील गुप्ता पर हमला करने वाले आरोपियों ने किया कबूल,पुलिस ने 24 घंटों के अंदर ही आरोपियों को भेजा जेल

Nbcindia24/कांकेर जिले अन्तगर्त सरोना- प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरोना के प्रभारी एवं वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुशील गुप्ता और उनकी पत्नी के ऊपर दो नकाबपोशों द्वारा जानलेवा हमले के मामले को को दुधावा चौकी प्रभारी अजय साहू नेतृत्व वाली टीम ने 12 घंटों के अंदर ही सुलझा लिया है और 24 घंटों के पहले जेल दाखिल भी करा दिया गया । बता दें संदिग्ध आरोपियों से पूछताछ पर अपनी गलती को स्वीकार किया है । पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी बिस्सु कोर्राम 39 वर्ष और आरोपी भारत कश्यप 25 वर्ष ने वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ सुशील गुप्ता एवं उनकी पत्नी पर हमला करना स्वीकार किया है आरोपियों ने पुलिस को बताया कि बिस्सु प्रतिदिन अस्पताल परिसर में जाकर पानी ले जाता था वहीं डॉक्टर पानी ले जाने के लिए मना कर रहा था डॉक्टर का कहना है कि यहां मरीजों के लिए सुविधा है यहां कई प्रकार के मरीज आते हैं यहां का पानी नहीं ले जाना है इस बात से लगातार खफा चल रहे थे बीते शाम को अपने साथी भारत के साथ शराब पीने के बाद इस बात का जिक्र हुआ जिसके बाद अचानक डॉक्टर को डराने धमकाने की नियत से पहुंचे और मारपीट शुरू कर दी वहीं बीच – बचाव करने आई डॉक्टर की पत्नी से भी मारपीट किया जिससे उनको भी अंदरूनी चोट आई इस बीच जोर – जोर से आवाज लगाने के बाद दोनों आरोपी फरार हो गए थे ।

अजय साहू टी आई दुधावा पुलिस कांकेर

रात को ही पुलिस ने दोनों आरोपियों से पूछताछ किया लेकिन दोनों आरोपी नशे में धुत होने के कारण पुलिस सच्चाई सामने लाने के लिए थोड़ा इंतजार किया और सुबह नशा उतरने के बाद बारीकी से पूछताछ करने पर आरोपी अपनी ही बनाए जाल में फंस गए और अपनी गलती को स्वीकार करना पड़ा पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।

 

 

Nbcindia24

You may have missed