भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी जी की जयंती पर बालोद जिला युवा कांग्रेस द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का होगा आयोजन

छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष श्री कोको पाढ़ी जी के निर्देशानुसार बालोद जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष प्रशांत बोकड़े के नेतृत्व में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व श्री राजीव गांधी जी की जयंती के अवसर पर 20 अगस्त को , युवा कांग्रेस द्वारा जिलेभर के विभिन्न ब्लॉक में रन फ़ॉर राजीव , ब्लड डोनेशन कैम्प , खिलाड़ियों का सम्मान जैसे कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे ।

1. बालोद शहर युवा कांग्रेस अध्यक्ष साजन पटेल , ब्लॉक अध्यक्ष संदीप साहू ,जिला प्रशासनिक महासचिव आदित्य दुबे व टीम द्वारा विशाल रक्तदान शिविर ग्रुप जाँच झलमला चौक में व डोनेट बालोद जिला चिकित्सालय में आयोजन किया जाएगा ।

2. वहीं दल्ली राजहरा में जिला युवा कांग्रेस व डौंडी लोहारा विधानसभा युवा कांग्रेस के तत्वावधान में अध्यक्ष हरीश साहू व राजहरा शहर अध्यक्ष पी.एम सुहैल द्वारा टीम के साथ “राजीव रत्न फुटबाल प्रतियोगिता” के रूप में एक दिवसीय फुटबॉल मैच का आयोजन किया जाएगा ।

3.देवरी में राजेश साहू , दीपक सिन्हा एवम नोवेल दीप एवम टीम के द्वारा रक्तजांच व रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा ।

4. गुंडरदेही में अध्यक्ष लोगन सार्वा एवं रामेश्वर चंद्राकर एवम टीम के द्वारा फल वितरण किया जाएगा ।

5. गुरुर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गजेंद्र मंडावी एवम टीम द्वारा वृक्षारोपण का आयोजन किया जाएगा ।

6. डौंडी ब्लॉक अध्यक्ष गजेंद्र ठाकुर , महासचिव चंदन ग्वाल व राहुल कड़पति एवम टीम द्वारा मास्क व सैनिटाइजर वितरण किया जाएगा ।

7. डौंडी शहर अध्यक्ष शुभम गावड़े , जिला प्रशासनिक महासचिव रविकांत देशमुख व शोएब खान द्वारा ज़रूरतमन्द बच्चों के बीच पहुंच कर किताब एवम पेन वितरण किया जाएगा ।

8. अर्जुन्दा ब्लॉक अध्यक्ष अनुभव शर्मा एवम टीम के द्वारा अस्पताल में फल वितरण किया जाएगा ।

9. लोहारा में ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र निषाद व महासचिव कमलेश सिंह टांक एवम टीम द्वारा वृक्षारोपण किया जाएगा* ।

इन विभिन्न आयोजनों के द्वारा बालोद जिला युवा कांग्रेस द्वारा स्व श्री राजीव गांधी जी की जयंती मना कर उन्हें याद किया जाएगा।

 

 

 

 

Nbcindia24

You may have missed