Nbcindia24/छत्तीसगढ़/ राज्य शासन द्वारा बस्तर संभाग में बस्तर फाइटर के रूप में 2800 भर्ती करने जा रही है जिसे देखते हुए सुकमा पुलिस शिविर लगा जिले के आदिवासी व स्थानी बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षण देने जा रहे।
पुलिस द्वारा चलाए जा रहे पुना नारकोम अभियान के तहत सुकमा मुख्यालय में युवाओं को आमंत्रित कर प्रशिक्षण दिया जाएगा जिसके लिए सुकमा पुलिस युवाओं से फार्म भरवा रहे हैं। पुलिस विभाग स्थानी आदिवासी युवाओं को प्राथमिकता के तौर पर ले उन्हें 3 माह का प्रशिक्षण देंगे जिसमे जिले से 1500 के करीब युवा मुख्यालय पहुंचकर फॉर्म भरे हैं।
एसपी सुनील शर्मा ने बताया की सुकमा के आदिवासी युवाओं को रोजगार देने व सरकार की योजाओं का लाभ देने पुलिस प्रशासन द्वारा युवाओं के मानसिक और शारीरिक रूप से तैयार करने शिविर लगाया जाएगा ताकि युवाओं को उनके कौशल के आधार पर उन्हें रोजगार से जुड़े सभी क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन करने का मौका मिले साथ ही शहरी क्षेत्र के युवाओं के साथ बेहतर रूप से प्रतिस्पर्धा में भाग ले सके।
सुनील शर्मा एसपी सुकमा
More Stories
नगर पंचायत समोदा बना एक्सीडेंट ज़ोन,आए दिन होते है यहां सड़क हादसे,कई नागरिकों व मवेशियों की गई है जाने
गरियाबंद ब्रेकिंग @ उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व में दिखा दुर्लभ पक्षी बेटल हॉर्नबिल
CG: तहसीलदार के दफ्तर में जहर पीने का मामला, महिला की हालत गंभीर, अस्पताल में भर्ती