स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा 4 जिले व 18 नए तहसीलों की घोषणा के बाद कहीं खुशी कहीं गम के हालात देखने को मिल रहे।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मानपुर-मोहला को जिला घोषित करने से नाराज राजनांदगांव जिले के अंबागढ़ चौकी क्षेत्र के लोगों के साथ स्थानीय कांग्रेस विधायक छन्नी साहू चक्का जाम में बैठी।
Nbcindia25/छत्तीसगढ़/ राजनांदगांव मानपुर-मोहला जिला घोषित होने से नाराज अंबागढ़ चौकी क्षेत्र के लोगों के साथ कांग्रेस विधायक श्रीमती छन्नी साहू बैठी चक्का जाम पर। लगभग 3 घंटे से मानपुर-मोहला राजमार्ग जाम। लंबे समय से अंबागढ़ चौकी क्षेत्र के लोग चौकी को जिला मुख्यालय बनाने की मांग कर रहे थे। लेकिन आज मोहला-मानपुर को जिला बनाने की घोषणा कर दिया गया। जिससे स्थानीय विधायक छन्नी साहू और अम्बागढ़ चौकी के लोग नाराज होकर सड़क पर धरने में बैठ गए। प्रदर्शनकारियों को उठाने पुलिस और प्रशासन मशक्कत कर रही है।
राजनांदगांव। मानपुर-मोहला जिला घोषित होने से नाराज अंबागढ़ चौकी क्षेत्र के लोगों के साथ कांग्रेसं विधायक छन्नी साहू बैठी चक्का जाम पर। लगभग 2 घंटे से मानपुर-मोहला राष्ट्रीय राजमार्ग जाम। लंबे समय से अंबागढ़ चौकी क्षेत्र के लोग चौकी को जिला मुख्यालय बनाने की मांग कर रहे थे।
More Stories
CG बड़ी खबर: बालोद सियादेवी मंदिर में बड़ा हादसा टला, रपटापुल पार करते बहे दो युवक..?Video
बड़ी खबर बालोद: दल्ली राजहरा थाना में पदस्थ ASI ने फांसी लगाकर की आत्महत्या।
बालोद की लखपति दीदी खिलेश्वरी को दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस पर विशेष अतिथि का सम्मान