Nbcindia24/कांकेर/ अंतागढ़ नयापारा की दुकानों में तीन नाबालिक बच्चो द्वारा भीख मांगते देख नगर वासियो द्वारा बच्चो से पूछ ताछ करने पर मा पापा का रोड एक्सिडेंट में मौत होना एवं मामा के साथ रहने की बात कहे, साथ ही मामा को एक की.मी. दूर रहने की बात कही ऐसे में लोगो को सक हुआ नाबालिक बच्चो को जबरदस्ती भीख मंगवाने जैसे बात सामने आई जिसके चलते ग्रामीणों द्वारा पुलिस को सूचना कर जानकारी दिया गया। जिसमे अंतागढ़ पेट्रोलिंग पुलिस टीम मौके पर पहुंच बच्चो को थाना लेे जा कर बच्चो से पूछ करते हुवे उनके साथ रहने वालो से संपर्क किया जो अंतागढ़ बाज़ार स्थल में रुके थे, जिनसे पूछ ताझ करने पर गोल मोल जवाब दे रहे थे, जिन्हें गवाहों के समक्ष कड़ाई से पूछने पर अपना नाम पता बताए जिसमें सभी महाराष्ट्र एवं एमपी के मूल निवासी बताया गया । उक्त व्यक्तियों की गतिविधियां संदिग्ध लग रही थी जिस पर कोई अपराध घटित करने की पूर्ण अंदेशा पर उक्त 9 व्यक्तियों के खिलाफ धारा 109 जा. फौ. के तहत कार्यवाही कर एसडीएम न्यायलय पेश किया गया
संदिग्ध लोगों को हिरासत में ले पुलिस ने sdm न्यायालय में किया पेश

Nbcindia24
More Stories
CG बड़ी खबर: बालोद सियादेवी मंदिर में बड़ा हादसा टला, रपटापुल पार करते बहे दो युवक..?Video
बड़ी खबर बालोद: दल्ली राजहरा थाना में पदस्थ ASI ने फांसी लगाकर की आत्महत्या।
बालोद की लखपति दीदी खिलेश्वरी को दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस पर विशेष अतिथि का सम्मान