Nbcindia24 /Balod/बलरामपुर जिले के करौंधा थाना क्षेत्र के ग्राम श्रीकोट के यात्री प्रतीक्षालय में छात्रा से मारपीट करते हुए युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
बलरामपुर जिले में एक 11वीं की छात्रा से मारपीट का वीडियो सामने आया है. यात्री प्रतीक्षालय में नाबालिग छात्रा को एक युवक बुरी तरह लात और घुसो से पिटाई करते वायरल वीडियो चर्चा पर है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है.. लेकिन आरोपी फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.
दरअसल बलरामपुर जिले के करौंधा थाना क्षेत्र के ग्राम श्रीकोट के यात्री प्रतीक्षालय में छात्रा से मारपीट करते हुए युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.. पूरी घटना एक हफ्ते पहले की बताई जा रही है. जिसके बाद से पुलिस ने पीड़ित छात्रा की शिकायत पर दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

पीड़ित छात्रा को काउंसलिंग के लिए सीडब्ल्यूसी में भेजा गया है. सूत्रों की मानें तो मारपीट करने वाला युवक कुसमी थाना क्षेत्र के दर्रीपारा का निवासी है. घटनाक्रम के दौरान युवक का एक दोस्त भी मौके पर मौजूद था. जिसने मारपीट की वीडियो बनाकर उसे वायरल किया था. फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों की पतासाजी में जुटी हुई है।
More Stories
पुलिस विभाग में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक संजय सिंह क्षत्रिय को उपनिरीक्षक के पद पर पदस्थ होने पर पुलिस अधीक्षक और पुलिस परिवार की ओर से दी गई बधाई
“फर्जीवाड़ा “जिले के इस जनपद के इस ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत फर्जीवाड़ा का मामला आया सामने “पढ़े पूरी रिपोर्ट”
8 साल बाद एक बार फिर से रायपुर से राजिम तक नई मेमू ट्रेन की गूंजेगी आवाज