100 किलोमीटर की दूरी, दो घण्टे का सफर, जीवन है कीमती ना करें खिलवाड़:- कमलजीत सिंह मान

Nbcindia24/Balod/ वीरेंद्र भारद्वाज दल्ली राजहरा। संयुक्त खदान संघ(S K M S) दल्ली राजहरा के सचिव श्री कमलजीत सिंह मान ने आईओसी महाप्रबंधक श्रीमान तपन सूत्रधार को आवेदन दे बीएसपी अस्पताल में संचालित कोविड-19 अस्पताल को बंद ना कर यथावत जारो रखने मांग की। उन्होंने बताया कि इस अस्पताल को बंद करने से बीएसपी कर्मचारी को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ सकता है राजहरा से मुख्य अस्पताल पंडित जवाहरलाल नेहरू अनुसंधान केंद्र सेक्टर 9 भिलाई की दूरी 100 किलोमीटर की लगभग है इस परिस्थिति में राजहरा से किसी मरीज को वहां तक ले जाने में लगभग 2 घंटा से ऊपर का समय लगता है और मरीज गंभीर परिस्थिति में हो तो कुछ भी अप्रिय घटना घट सकती है। विगत अप्रैल मई 2021 में करोना महामारी के कारण आम जनता के बीच में एक बहुत ही डरावना माहौल निमित्त हो गया था। किसी भी अस्पताल में कोरोना मरीज को भर्ती करने के लिए बेड खाली नही था। जिसके कारण राजहरा माइंस के कर्मचारियों को भी सेक्टर 9 अस्पताल भिलाई मे गंभीर परिस्थितियो से गुजरना पड़ा था। कम स्टाफ की वजह से कोरोना मरीजों को सही रूप से उपचार व देखभाल नहीं हो पाया। इस कारण अस्पताल की पूरी व्यवस्था ही चरमरा गई थी। इस महामारी से हम लोगों ने अपने कई कर्मवीर साथियों को भी खो चुके हैं ।उस समय की गंभीर हालात को देखते हुए राजहरा के सभी श्रमिक संगठनों द्वारा प्रबंधन से अपील की गई थी की राजहरा माइंस अस्पताल में सुविधा युक्त कोविड अस्पताल बनाया जाए ,प्रबंधन ने भी श्रमिकों की तकलीफ पर ध्यान देते हुए तत्काल कोविड अस्पताल का निर्माण किया एवं एक व्यवस्थित स्टॉप युक्त कोविड सेंटर निर्माण व संचालन आरंभ हो पाया। परंतु आज यह सुनने में आ रहा है कि प्रबंधन बजट का हवाला देकर कोविड सेंटर को बंद करना चाहता है ।जिससे संपूर्ण कर्मचारियों में काफी आक्रोश व्याप्त है। श्रमिकों का कहना की प्रबंधन प्रत्येक वर्ष उत्पादन के लिए करोड़ों रुपए टेंडर करता है परंतु श्रमिकों एवं अधिकारियों के स्वास्थ्य से जुड़े कोविड सेंटर को संचालित करने में असमर्थता जाहिर कर रहा है । जो की आई ओ सी के समस्त कर्मचारियों एवं अधिकारियों के लिए उचित नहीं होगा। यदि इस कोविड सेंटर को बंद किया जाता है ,तो भविष्य में कोविड संक्रमण से निपटने में कर्मचारियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा उन्हें समय पर उपचार प्राप्त नहीं हो पाएगा ।

इसलिए कर्मचारियों एवं अधिकारियों तथा उनके परिवार के हित में इन्हें तत्काल समय पर उपचार मिल सके इसलिये प्रबंधन कोविड सेंटर को संपूर्ण स्टॉप युक्त चालू रखें अन्यथा कर्मचारी कभी भी उत्पादन प्रभावित कर सकता है।

Nbcindia24

You may have missed