आखिर मनरेगा कर्मचारियो ने क्यो दी हड़ताल पर जाने की चेतवानी…?

Nbcindia24/कांकेर। जिले के नरहरपुर ब्लॉक के चनार गांव में मनरेगा कार्य का निरीक्षण करने गए तकनीकी सहायक के साथ गांव के कुछ लोगो के द्धारा मारपीट करने के मामले में अब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नही होने से नाराज जिले के तकनीकी सहायको ने अब हड़ताल पर जाने की चेतवानी दी हैं।

तकनीकी सहायको का आरोप है कि पुलिस को घटना का वीडियो फुटेज उपलब्ध करवाने के 20 दिन बीत जाने के बाद भी अब तक आरोपियों की गिरफ्तार नही की गई। जिससे क्षेत्र में कार्य करने वाले तकनीकी सहायको में दहशत बनी हुई है।

गौरतलब है कि 30 जनवरी को नरहरपुर जनपद पंचायत में पदस्थ तकनीकी सहायक योगेश भेड़िया मनरेगा कार्य के निरीक्षण के लिए चनार गांव पहुचे थे जहां कार्य में ढिलाई देख कार्य को बेहतर ढंग से करने की हिदायत दी थी जिससे गांव के ही तीन युवकों द्वारा आवेश में आकर उनके साथ मारपीट करने का आरोप है। मामले की शिकायत 30 जनवरी को ही कांकेर कोतवाली में दर्ज करवाई गई थी लेकिन अब तक पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार नही किया है, जिससे नाराज तकनीकी सहायको ने गृहमंत्री के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौप हड़ताल पर जाने की चेतवानी दी है।

Nbcindia24

You may have missed