BREAKING NEWS_बाईक सवार आरक्षक को अपनी चपेट में ले खाई में गिरा बस आरक्षक की मौत।

Nbcindia24/बलौदाबाजार- गिधौरी थाना क्षेत्र के कटगी गांव के पास तेज रफ्तार यात्री बस हुई पलटी। बाइक सवार को टक्कर मारते हुए बस खाई में जा गिरी । बस में सवार 12 यात्री घायल हो गए हैं।

वही इस हादसे में बलौदा बाजार में पदस्थ बाइक सवार आरक्षक उमा शंकर साहू की बस की चपेट में आई से मौके पर ही मौत हो गया है मृतक आरक्षक बिलाईगढ़ विकासखंड के गोरबा का रहने वाला था

बस सवार घायलों को कसडोल स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। दुर्घटनाग्रस्त बस गिधौरी से बलौदाबाजार की ओर जा रही थी, इसी दौरान गिधौरी थाना क्षेत्र के कटगी गांव के पास बाइक सवार आरक्षक को टक्कर मारते हुए बस खाई में जा गिर गया।

Nbcindia24

You may have missed