
Nbcindia24/chhattisgarh। केशव शर्मा देवरी- टटैगा में मनाई ब्लॉक स्तरीय परमेश्वरी जयंती देवरी बंगला ब्लॉक स्तरीय परमेश्वरी जयंती महोत्सव का आयोजन ग्राम पटना में किया गया। जयंती कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव व विधायक कुवरसिग निषाद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक देवांगन समाज के अध्यक्ष सुरेंद्र देवांगन ने की। समाज के लोगों को संबोधित करते हुए संसदीय सचिव ने कहा कि हमारी सामाजिक ताकत सिर्फ एकता में ही है। संभव हो सके तो समूह में रहे, संयुक्त रहिए, संगठित रहिए। एक दूसरे के हित में सहभागी बने। देवांगन समाज संगठित व समृद्ध समाज है। समाज की महिलाएं अपनी बेटियों को पढ़ाएं। शिक्षित बेटियां दो कुल को आगे बढ़ाने का कार्य करती है। आज प्रदेश की सरकार छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति और संस्कार को बचाने का कार्य कर रही है। इस अवसर पर जिला देवांगन समाज के अध्यक्ष बुधराम देवांगन, नगर पंचायत अर्जुंदा के अध्यक्ष चंद्रहास देवांगन, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कोदूराम दिल्लीवार, संजीव चौधरी, राजेश साहू, सरपंच उत्तम साहू, राधिका देवांगन, पंचराम देवांगन, गोरेलाल उर्वशा, सहकारी समिति देवरी के अध्यक्ष राधेश्याम देवांगन सहित बड़ी संख्या में समाज की महिलाएं उपस्थित थी।
More Stories
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने वीर सावरकर की जयंती पर उन्हें किया नमन,वीर सावरकर का जीवन राष्ट्रभक्ति, आत्मबलिदान और वैचारिक दृढ़ता का प्रतीक
पुलिस को मिली बड़ी सफलता 39 लाख के इनामी नक्सली सहित 18 नक्सलियों ने किया समर्पण
दिव्यांग पंडवानी कलाकार को मिला वाद्ययंत्र और बैशाखी, चेहरे में आई खुशी की लहर