Nbcindia24/chhattisgarh। समाज के युवा नमो लोढा ने बताया की 30 युवाओ ने श्रेयांश पाटनी एवम अन्य लोगो के नेतृत्व से पिछले 3 सालों से लगातार जैन तीर्थ कर रहे है,, इसमें सभी जिलों के जैन युवाओं का मिलना होता है।। बालोद ,रायपुर , धमतरी ,कांकेर,राजनांदगांव, दुर्ग,बेमेतरा,बस्तर, विभन्न जिलों से जैन युवा इकट्ठे होकर जैन तीर्थ करते है,,इससे जैन युवाओं में एकता का मिशाल कायम कर रहे,,इस यात्रा का उदेश्य यह है की सभी छेत्र के जैन यूवा एक साथ मिले एवं धर्म को समझे,जाने , तथा भाईचारा के साथ एक साथ जुड़े रहे ।। यह यात्रा का लगातार तीसरा वर्ष है । और आगे भी यह यात्रा होते रहेगी । श्रेयांश पाटनी, शीतल बैद,अमित जैन,मोहित जैन,श्रेयांश लोढा,विविध जैन,संभव मालु ,अरिहंत जैन,ऋषभ जैन,कीर्ति जैन,नमो लोढा,श्रेयांश बाफना,राहुल जैन,शुभम गुणधर, नमन जैन,प्रखर जैन,आकाश जैन,यश जैन,शुभम जैन,माणिक जैन,हिमानशू जैन ,सम्यक जैन एवम समस्त जैन युवाओं ने जयपुर होते हुए मालपुरा दादाबाड़ी , अजमेर दादाबाड़ी , माँडोली , जिरावला पार्श्वनाथ होते हुए जोधपुर पहुँचे बड़े आनंद पूर्वक जैन तीर्थ किया
दादाबाड़ी हॉस्टल रायपुर के युवाओ ने राजस्थान का तीर्थ यात्रा ।

Nbcindia24
More Stories
CG: स्कूल में जड़ा ताला, ग्रामीण बने शिक्षक, बच्चें पीपल पेड़ के निचे गढ़ रहें भविष्य।
CG: दल्ली राजहरा में बागवानी प्रेमी के गार्डन में खिला दुर्लभ प्रजाति ब्रह्म कमल।
GOOD NEWS: छत्तीसगढ़ की बेटी चंद्रकला तेलम एशिया कप सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप में भारतीय टीम का करेंगी प्रतिनिधित्व