आज फिर मिले दो और शव एक से दो व्यक्ति अब भी लापता.अबतक मिले…?

Nbcindia24/Mp। सीधी बस हादसे में आज 4 दिन बीत जाने के बाद 2 और शव मिले है वही एक लापता व्यक्ति का सुराग नहीं लग पाया है जिसके कारण लगातार सर्च ऑपरेशन जारी है और अब यह सर्च ऑपरेशन घटनास्थल से 35 किलोमीटर दूरी तक रीवा के सिलपरा नहर में पहुंच गया है जिसमें एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम सहित दूसरे प्रदेशों के बलों द्वारा लापता लोगों की तलाश की जा रही है

सीधी जिले के रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र अंतर्गत पटना नहर में तीन दिन पूर्व हुए भीषण सड़क हादसे में तकरीबन 53 लोग काल के गाल में समा गए हैं जिसके बाद प्रशासनिक अमला सक्रिय हुआ और अब लगातार जांच की बात करते हुए एक लापता की तलाश कर रहा है. दरअसल भीषण सड़क हादसे के बाद शुरू हुए सर्च ऑपरेशन में प्रशासनिक टीम ने 53 लोगों की डेड बॉडी को नहर से निकाल लिया मगर अब भी एक से दो लापता है, जिसके लिए प्रशासन के द्वारा तकरीबन 35 किलोमीटर के क्षेत्र में नहर के अंदर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है और अब यह सर्च ऑपरेशन रीवा जिले के सिलपरा नहर तक पहुंच गया है जहां पर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों के साथ दूसरे प्रदेशों का बल भी लगाया गया है,.. और लगातार सर्च ऑपरेशन जारी है तथा सिलपरा नहर के टनल में सर्चिंग की जा रही है, हालांकि आज दो शव व्यक्ति के शव बरामद किए गए है पर अब भी एक से दो व्यक्ति का कोई सुराग नही मिला।

Nbcindia24

You may have missed