Nbcindia24/Mp। सीधी बस हादसे में आज 4 दिन बीत जाने के बाद 2 और शव मिले है वही एक लापता व्यक्ति का सुराग नहीं लग पाया है जिसके कारण लगातार सर्च ऑपरेशन जारी है और अब यह सर्च ऑपरेशन घटनास्थल से 35 किलोमीटर दूरी तक रीवा के सिलपरा नहर में पहुंच गया है जिसमें एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम सहित दूसरे प्रदेशों के बलों द्वारा लापता लोगों की तलाश की जा रही है
सीधी जिले के रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र अंतर्गत पटना नहर में तीन दिन पूर्व हुए भीषण सड़क हादसे में तकरीबन 53 लोग काल के गाल में समा गए हैं जिसके बाद प्रशासनिक अमला सक्रिय हुआ और अब लगातार जांच की बात करते हुए एक लापता की तलाश कर रहा है. दरअसल भीषण सड़क हादसे के बाद शुरू हुए सर्च ऑपरेशन में प्रशासनिक टीम ने 53 लोगों की डेड बॉडी को नहर से निकाल लिया मगर अब भी एक से दो लापता है, जिसके लिए प्रशासन के द्वारा तकरीबन 35 किलोमीटर के क्षेत्र में नहर के अंदर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है और अब यह सर्च ऑपरेशन रीवा जिले के सिलपरा नहर तक पहुंच गया है जहां पर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों के साथ दूसरे प्रदेशों का बल भी लगाया गया है,.. और लगातार सर्च ऑपरेशन जारी है तथा सिलपरा नहर के टनल में सर्चिंग की जा रही है, हालांकि आज दो शव व्यक्ति के शव बरामद किए गए है पर अब भी एक से दो व्यक्ति का कोई सुराग नही मिला।
More Stories
ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सामने आया बड़ा घोटाला,रोजगार सहायिका पर मनरेगा मास्टररोल में फर्जीवाड़ा कर हितग्राहियों के पैसे गबन करने का आरोप
नगरी ब्लॉक की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिकाओं की एक दिवसीय हड़ताल,नगर में रैली निकालकर सौंपा ज्ञापन
CG: माँ लिंगेश्वरी की एक अनोखा और चमत्कारी मंदिर, कल 3सितंबर को खुलंगे गुफा का द्वार, निसंतान दंपतियों के लिए विशेष महत्व।