Nbcindia24/धमतरी। दरअसल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की रात ग्राम भटगांव और खिड़कीटोला के बीच जंगल में देर रात हाथियों के दल ने ग्राम विश्रामपुरी निवासी संतु राम मंडावी पिता रामाधार (45) को घेर लिया और उसे पटक-पटक कर मार डाला वही युवक की पैर, धड़, सिर आदि अलग अलग टुकड़ो में बिखरा पड़ा हुवा है। सिर के कई टुकड़े हो गए ।

रुद्री पुलिस मौके पर पहुंचकर अपनी जांच शुरू कर दी है । मृतक संजू मंडावी के छोटे भाई पुलिस आरक्षक देवानंद मंडावी ने बताया कि उसका बड़ा भाई पेशे से ड्राइवर है, जो बुधवार को सुबह अपनी बाइक क्रमांक सीजी 05 सी 7202 को लेकर काम के सिलसिले में घर से निकला था , जो रात को लौटा ही नहीं। पिछले सप्ताह भर से हाथियों का यहां उत्पात जारी है। 3 दिन पहले ग्राम बोरीदखुर्द के नाहर नाली में एक हाथी का बच्चा गिर गया था ,जिसके बाद हाथियों के दल ने गांव में खूब उत्पात मचाया । इससे ग्रामवासीयो में दहशत व्याप्त है । रुद्री टीआई युगल किशोर नाग और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर टुकड़े टुकड़े में बिखरे लाश को एकत्रित करने और पंचनामा कार्रवाई में जुट गए हैं । बताया जा रहा है कि हाथियों का दल घटना को अंजाम देने के बाद बेन्द्रा नवागांव गंगरेल की ओर आगे बढ़ गए हैं।
More Stories
CG BIG BREAKING: मालगाड़ी के सामने कूदकर ऑन ड्यूटी स्टेशन मास्टर ने की आत्महत्या !
दलहन, तिलहन, मक्का, कोदो, कुटकी, रागी एवं कपास की फसल लेने वालों को भी मिलेगा कृषक उन्नति योजना का लाभ प्रति एकड़ दस हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि मिलेगी कृषि विभाग ने जारी किए विस्तृत दिशा-निर्देश
युक्तियुक्तकरण से स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था सशक्त — शिक्षकों का कोई भी पद समाप्त नहीं किया गया है राष्ट्रीय शिक्षा नीति और शिक्षा का अधिकार अधिनियम के प्रावधानों के अनुरूप प्रदेश में हुआ स्कूल और शिक्षक युक्तियुक्तकरण