Exclusive धमतरी। कई टुकड़ों में मिला युवक का शव. हाथी के हमले से मौत की जताई जा रही आशंका

Nbcindia24 यूट्यूब पर देखे पूरी खबर

Nbcindia24/धमतरी। दरअसल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की रात ग्राम भटगांव और खिड़कीटोला के बीच जंगल में देर रात हाथियों के दल ने ग्राम विश्रामपुरी निवासी संतु राम मंडावी पिता रामाधार (45) को घेर लिया और उसे पटक-पटक कर मार डाला वही युवक की पैर, धड़, सिर आदि अलग अलग टुकड़ो में बिखरा पड़ा हुवा है। सिर के कई टुकड़े हो गए ।

रुद्री पुलिस मौके पर पहुंचकर अपनी जांच शुरू कर दी है । मृतक संजू मंडावी के छोटे भाई पुलिस आरक्षक देवानंद मंडावी ने बताया कि उसका बड़ा भाई पेशे से ड्राइवर है, जो बुधवार को सुबह अपनी बाइक क्रमांक सीजी 05 सी 7202 को लेकर काम के सिलसिले में घर से निकला था , जो रात को लौटा ही नहीं। पिछले सप्ताह भर से हाथियों का यहां उत्पात जारी है। 3 दिन पहले ग्राम बोरीदखुर्द के नाहर नाली में एक हाथी का बच्चा गिर गया था ,जिसके बाद हाथियों के दल ने गांव में खूब उत्पात मचाया । इससे ग्रामवासीयो में दहशत व्याप्त है । रुद्री टीआई युगल किशोर नाग और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर टुकड़े टुकड़े में बिखरे लाश को एकत्रित करने और पंचनामा कार्रवाई में जुट गए हैं । बताया जा रहा है कि हाथियों का दल घटना को अंजाम देने के बाद बेन्द्रा नवागांव गंगरेल की ओर आगे बढ़ गए हैं।

Nbcindia24

You may have missed