शिक्षक के घर से सोने-चांदी के आभूषण सहित नगद राशि पर चोर ने किया हाथ साफ जांच में जुटी पुलिस बालोद पुलिस

Nbcindia24/Balod/ बालोद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दुधली मालीघोरी में चोरी की घटना सामने आया है. चोर द्वारा अलमारी में रखे सोने चांदी के आभूषण सहित नगदी को चोरी कर ले जाया गया है इस पूरे मामले में बालोद पुलिस जांच कार्रवाई शुरू कर दी है बालोद थाना प्रभारी राम सिंह ठाकुर से मिली जानकारी के अनुसार चोरी की घटना हटरी चौक बजरंगबली मंदिर के पास डोमार सिंह देशमुख शिक्षक के घर में हुई है जहां चोर द्वारा अलमारी में रखे सोने चांदी के आभूषण सहित लगभग 25000 नगद राशि की चोरी की गई है. इसमें कुल सोने चांदी आभूषण सहित नगद राशि मिलाकर 1लाख 90 हजार के आसपास चोरी होने अंदेशा जताया गया है. घटना कि सूचना मिलते हैं बालोद पुलिस तत्काल घटनास्थल पहुंच आरोपी की पतासाजी के लिए डॉग स्क्वायड टीम की भी मदद जांच शुरू कर दी है।

Nbcindia24

You may have missed