Nbcindia24/Balod/ वीरेंद्र भारद्वाज दल्ली राजहरा– इस केंद्र की आँगन बाड़ी कार्य कर्ता पूर्णिमा ऊके ने बताया कि वजन तौल के माध्यम से कुपोषित बच्चो को चिन्हांकित कर उनके खान पान के प्रति उचित देखभाल करना तथा अभिभावकों को घर में स्वछता बरतने की भी समझाइश दी गई। महिलाओ को बच्चो के शारीरिक विकास व सुस्वास्थ के लिए सुपोषण के सम्बन्ध में जानकारी दी गई। आगे इन्होने बताया कि यदि कोई बच्चा वजन तौल के अनुसार लाल रंग की श्रेणी में आता है तो उनके माता पिता को अपने बच्चो के सुपोषण के लिए विशेष देखभाल की आवश्यकता है।इस दिशा में महिला बाल विकास विभाग कई योजनाये चलाकर बच्चो को लाभान्वित कर रहा है। इसके अलावा बच्चो के अभिभावकों को भी इसमें साथ देने की आवश्यकता है ताकि हर बच्चा सुपोषित रहे। वही आँगन बाड़ी कार्यकर्ता ने वार्ड की महिलाओ को आँगन बाड़ी केंद्र में आकर अपने बच्चो का नियमित वजन तौल कराते रहने ,बच्चो और किशोरियों में रक्त की कमी की पूर्ति के लिए आयरन टेबलेट,आंत में संक्रमण के लिए कृमिनाशक एल्बेन्डाजोल की गोली का सेवन करवाने की सलाह दी। उक्त अवसर पर पर्वेक्षक संध्या रानी दत्त,सहैयिका चमेली,मितानिन बिंदु व वार्ड की महिलाये बच्चे उपस्थित थे।
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा वजन त्यौहार का आयोजन वार्ड 23 मदर टेरेसा वार्ड के आँगन बाड़ी केन्द्र क्रमांक 40 में किया गया। जहाँ 0 से 5 वर्ष तक के बच्चो और किशोरी बालिकाओ के वजन एवं ऊंचाई मापी गई।
Nbcindia24
More Stories
प्रधानमंत्री आवास योजना में लापरवाही पर बड़ी कार्यवाही, कमिश्नर ने बड़ेराजपुर के जनपद सीईओ को किया निलंबित
पिकअप से गांजा तस्करी करते पकड़ाया आरोपी,पिकअप से 83 किलो गांजा जप्त
नक्सलियों ने किया आईडी ब्लास्ट,जवान सहित वाहन चालक शहीद