इस रक्षा बंधन भाइयों की कलाई पर सजेगी बस्तर राखियों का प्यार, आमचो बस्तर बम्बू राखी से गुलजार होगा बाजार।

चाइना राखी को टक्कर देगी बस्तर की बम्बू राखी ।
इन आकर्षक दिखने वाली राखियों से सजेगी भाइयों की कलाई ।

आमचो बस्तर बम्बू राखी से सजेगा बाजार, बड़े स्तर पर महिलाएं कर रहीं हैं राखियां तैयार

बाँस की राखियों सहित बाँस के अनूठे गहनें भी होंगे उपलब्ध।

Nbcindia24/Chhattisgarh/ बस्तर में बांस काफी पैदा होता है। बस्तर अंचल में बांस को अत्यंत पवित्र माना जाता है। चाइना राखियों के बदले बांस की राखी बनाने की सोच को लेकर जिला प्रशासन बस्तर राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान के अंतर्गत बस्तर विकासखंड की ग्राम रोतमा के स्व सहायता समूह की महिलाओं को इसके लिए प्रेरित किया और इन दिनों ये महिलाएं बाँस की अनूठी राखियाँ बना रहीं हैं।

महिलाओं द्वारा राखी के अलावा बाँस के खूबसूरत गहने भी तैयार किये जा रहे हैं। जल्द ही अन्य समूहों को भी इस कार्य से जोड़ा जाएगा। स्थानीय ए.पी.एस एवं ट्राइबल टिकनी संस्था द्वारा डिजाइनर बाँस की राखियों एवं गहने पर विशेष प्रशिक्षण और मार्केटिंग की व्यवस्था भी की जा रही है। जल्द ही राखियां एवं गहने बाजार के विभिन्न काउंटर्स पर उपलब्ध होंगे।

Nbcindia24

You may have missed