Nbcindia24/रायपुर/ छत्तीसगढ़ सरकार ने निगम मंडल आयोग में नियुक्ति के लिए आदेश जारी कर दिया है. पिछले लंबे समय से नमो को लेकर अटकलों का बाजार गर्म था जिसे जारी कर अटकलों पर विराम लगा दिया है
सूची में:-
योग आयोग के अध्यक्ष बने ज्ञानेश शर्मा।
तेलघानी बोर्ड के अध्यक्ष बने संदीप साहू।
छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष बने जितेन मुदलियार।
बीज विकास निगम के अध्यक्ष बने अग्नि चंद्राकर।
वित्त आयोग के अध्यक्ष बने सर्जियस मिंज।
आपको बता दें कि इसके पूर्व 29 निगम-मंडलों की नियुक्तियां हुई थी
और किनको मिली जगह देखें सूची:-





Nbcindia24

