आंगनबाड़ी केन्द्र में मनाया गया वजन त्यौहार

Nbcindia24/ वीरेंद्र भारद्वाज दल्लीराजहरा । वार्ड क्र. 27 स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र में वजन त्यौहार मनाया गया,। लौह अयस्क नगरी दल्ली राजहरा के वार्ड क्रमांक 27 स्थित आंगनबाड़ी केंद्रों क्रमशः 49, 50, 63, 64 में वजन त्यौहार मनाया गया ।जिसमें 0-5 वर्ष के बच्चों का वजन व ऊंचाई माप कर पोषण स्तर की जांच की गई ,साथ ही बच्चों का चिन्हित कर कम, मध्यम और गंभीर कुपोषण में वर्गीकृत किया गया तथा बच्चों के पालकों को कुपोषण स्तर की जानकारी दी गई. तथा 11 से 18 वर्ष की किशोरी बालिकाओं की हिमोग्लोबिन,वजन व ऊंचाई की भी जांच की गई।

इस दौरान वार्ड पार्षद बॉबी छतवाल,वार्ड सूरज विभार, आंगनबाड़ी केन्द्र सुपरवाइजर संध्यारानी दत्ता,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अनिता बंजारे, ईश्वरी सोनवानी,प्रभा ठाकुर, सरबरी चक्रवर्ती,आंगनबाड़ी सहायिका रूखमणी ,सविता, उषा,चांदनी,मितानिन सावित्री,ललिता व सुखजीत कौर सहित बच्चे व पालक उपस्थित रहे।

Nbcindia24

You may have missed