बालोद जिले के पर्यावरण प्रेमी भोज साहू ने रक्षाबंधन पर वीर जवानों के सम्मान में एक अनोखी पहल की है। उन्होंने कबाड़ से जुगाड़ का उपयोग करके साइकिल के रिंग स्पोक और पुराने कपड़े से 5 फीट लंबा और 5 फीट चौड़ा राखी तैयार किया है। यह राखी कलर के थीम पर बना हुआ है और इसमें वीर जवानों के नाम लिखे गए हैं।
भोज साहू ने इस राखी को सड़क किनारे नीम के पेड़ पर बाँधा है, जो राहगीरों का ध्यान आकर्षित कर रहा है। इस राखी पर वीर जवानों के बलिदान को याद दिलाने वाली शायरी लिखी गई है, जो लोगों को हमारे देश की सुरक्षा के लिए तैनात जवानों के प्रति सम्मान और कृतज्ञता की भावना को जगाती है।
भोज साहू का कहना है कि देश सुरक्षा के लिए तैनात वीर जवान हमारे लिए आदर्श हैं और हमें उन्हें तहेदिल से सम्मान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारे देश भर में रक्षाबंधन का पर्व पर एक बहन अपने भाई के कलाई पर राखी बांधती है, लेकिन देश सुरक्षा के लिए तैनात वीर जवान चाहकर भी अपने ऐसे तीज त्यौहार में सम्मिलित नहीं हो पाते हैं। इसलिए उन्होंने वीर जवानों के सम्मान में यह अनोखी पहल की है।
भोज साहू इससे पहले भी पर्यावरण संरक्षण के लिए कई अनोखी पहल कर चुके हैं। उन्होंने पेड़ों को राखी बांधकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया है और लोगों को पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए प्रेरित किया है।
More Stories
पुलिस विभाग में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक संजय सिंह क्षत्रिय को उपनिरीक्षक के पद पर पदस्थ होने पर पुलिस अधीक्षक और पुलिस परिवार की ओर से दी गई बधाई
“फर्जीवाड़ा “जिले के इस जनपद के इस ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत फर्जीवाड़ा का मामला आया सामने “पढ़े पूरी रिपोर्ट”
8 साल बाद एक बार फिर से रायपुर से राजिम तक नई मेमू ट्रेन की गूंजेगी आवाज